कुरुक्षेत्र: लाड़वा हलके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस सभा में कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी निर्मल सिंह ने शिरकत की. सभा के दौरान कांग्रेस की हार की समीक्षा भी की गई.
कांग्रेस के घटक दलों ने राहुल गांधी को कभी लीडर नहीं कहा: निर्मल सिंह - haryanaNews
कुरुक्षेत्र में कांग्रेस ने जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हार पर चिंतन मनन किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए निर्मल सिंह ने हार से कई बड़े खुलासे भी किए.
निर्मल सिंह ने जवाहर लाल नेहरू को दी श्रद्धांजलि
सभा के बाद निर्मल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के कई कारण हैं. बीजेपी ने देश में ऐसा माहौल बना दिया था कि देश खतरे में है, इसे केवल मोदी ही बचा सकता है.
साथ ही बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कांग्रेस के घटक दल राहुल गांधी को अपना नेता स्वीकार नहीं कर पाए, नेता ये मान बैठे कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.