हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गठबंधन में गांठ? 'जल्द फैसला ले बीजेपी, नहीं तो अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगा अकाली दल' - हरियाणा अकाली दल प्रदेश अध्यक्ष शरणजीत सिंह सोथा

अकाली दल हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ सकता है. हरियाणा अकाली दल प्रदेश अध्यक्ष शरणजीत सिंह सोथा ने बताया कि अकाली दल सिर्फ बीजेपी से गठबंधन करेगा. अगर जल्द फैसला नहीं लिया गया तो पार्टी कोई भी फैसला ले सकती है.

अकाली दल की 2 टूक:जल्द फैसला ले बीजेपी, नहीं तो लेंगे ये फैसला

By

Published : Sep 19, 2019, 7:32 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 7:59 PM IST

कुरुक्षेत्र: शिरोमणि अकाली दल ने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अकाली दल के प्रदेश अध्यक्ष शरणजीत सिंह सोथा का कहना है कि अगर बीजेपी ने जल्द ही कोई फैसला नहीं लिया तो अकाली दल अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ जाएगी.

बीजेपी के साथ गठबंधन !
कुरुक्षेत्र में बैठक के बाद शरणजीत सिंह सोथा ने बताया कि अकाली दल सिर्फ बीजेपी से गठबंधन करेगा. गठबंधन की सीटों को लेकर एक दो दिन में सुखबीर सिंह बादल बीजेपी हाईकमान से बात करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ने जल्द कोई फैसला नहीं लिया तो अकाली दल हरियाणा में अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ेगा.

ये भी पढ़िए: विधानसभा चुनाव आते ही बाहर आया वाड्रा लैंड डील का जिन्न, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिए कड़ी कार्रवाई के संकेत

गठबंधन नहीं होने पर अकेले चुनाव लड़ेगा अकाली दल
शरणजीत सिंह सोथा ने बताया कि पंजाब में राजनीतिक भागीदार पार्टी बीजेपी के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर समझौता होने पर सीटों का बंटवारा किया जाएगा. किसी कारण बीजेपी के साथ समझौता नहीं होने की सूरत में पार्टी अपने दम पर सिख/पंजाबी बहुल्य क्षेत्रों में चुनाव मैदान में उम्मीदवार खड़ा करेगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर जल्द फैसला नहीं लिया गया तो पार्टी कोई भी फैसला ले सकती है.

सुनिए क्या बोले शरणजीत सिंह सोथा

ये भी पढ़िए: थानेसर विधानसभा की जनता का घोषणा पत्र, कहा 'हमें चाहिए रोजगार और भरपूर बिजली'

अकाली दल का हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान
बता दें कि अकाली दल की ने बलविंदर सिंह भुंदर की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी का गठन है. कमेटी 22 सितंबर को कुरुक्षेत्र में अकाली दल की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की स्क्रिनिंग करेगी.

Last Updated : Sep 19, 2019, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details