कुरुक्षेत्र: सनातन धर्म में प्रत्येक व्रत एवं त्योहार का काफी महत्व बताया गया है. इसके प्रति सनातन धर्म के लोगों की काफी श्रद्धा भावना होती है. वहीं, हिंदू पंचांग के अनुसार 5 नवंबर के दिन अहोई अष्टमी का व्रत है. अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. यह हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार में से एक माना जाता है, क्योंकि सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत अपने पति की दीर्घायु और उसकी सलामती के लिए रखती हैं तो वहीं अपने बच्चों के लिए माताएं अहोई अष्टमी का व्रत रखती हैं.
संतान सुख और संतान की सलामती के लिए अहोई अष्टमी व्रत: वैसे तो इस व्रत को वहीं माताएं रखती हैं जिसे बेटा होता है, लेकिन इस व्रत को वैसा महिलाएं भी रखती हैं जिसे बेटी है या कोई भी बच्चा नहीं है. ताकि उसके घर में संतान का जन्म हो और उसे माता का सुख प्राप्त हो. इस व्रत को सभी माताएं अपने बच्चों अच्छे स्वास्थ्य और जीवन में उन्नति के लिए रखती हैं. अगर करवा चौथ के व्रत की बात करें तो करवा चौथ व्रत चांद देखने के बाद खोला जाता है, जबकि अहोई अष्टमी का व्रत तारों के दर्शन करने के बाद खोला जाता है. आइए जानते हैं अहोई अष्टमी व्रत का महत्व क्या है और इसकी व्रत का विधि विधान क्या है.
अहोई अष्टमी व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त:कुरुक्षेत्र तीर्थ पुरोहित पंडित पवन शर्मा ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन महीने के कृष्ण पक्ष में जो अष्टमी आती है, उस अष्टमी के दिन ही अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है. इस बार अहोई अष्टमी तिथि का प्रारंभ 5 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा, जबकि इसका समापन 6 नवंबर को सुबह 3:13 होगा. इसलिए इस व्रत को 5 नवंबर के दिन ही रखा जाएगा. व्रत रखने वाली माताओं के लिए अहोई अष्टमी माता की पूजा करने का शुभ मुहूर्त 5 नवंबर को शाम के 6:42 बजे से शुरू होगा, जबकि यह मुहूर्त 7:00 बजे तक रहेगा. इस दौरान पूजा करने का सबसे ज्यादा महत्व होता है और उसकी पूजा का ज्यादा फल मिलता है. व्रत रखने वाली माताएं इस व्रत को तारे दर्शन करने के बाद खोलती हैं.
अहोई अष्टमी व्रत का महत्व: पंडित के अनुसार अहोई अष्टमी व्रत के दिन माता अहोई की पूजा अर्चना की जाती है. अहोई माता की पूजा के साथ-साथ माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना भी की जाती है. इसमें सभी माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और उनके स्वस्थ शरीर के लिए अहोई माता से उनके संतानों की कुशल मंगल के लिए कामना करता हैं. मान्यता है कि जिन महिलाओं को संतान प्राप्ति नहीं होती वह संतान प्राप्ति के लिए भी अहोई माता के लिए अहोई अष्टमी व्रत को रखती हैं. एक मान्यता यह भी है कि यह भगवान भोलेनाथ के परिवार से संबंधित व्रत है. माता पार्वती ने अपने बच्चों की दीर्घायु और उनके स्वास्थ्य के लिए ही इस व्रत को रखा था, तभी से यह परंपरा चली आ रही है. मान्यता है कि जो भी माता अपने पुत्र के लिए इस व्रत को रखती हैं, उसकी हर प्रकार की समस्या दूर हो जाती है. साथ ही उस पर से बड़ी से बड़ी बला टल जाती है.