कुरुक्षेत्र:हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कुरुक्षेत्र के बाबैन कसबे में प्रदेश के दूसरे एकीकृत पैक हाउस का शुभारंभ किया. ये पैक हाउस करीब 7 करोड़ 58 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में आगामी 3 सालों में 400 छोटे और बड़े पैक हाउस खोल जाएंगे.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कुरुक्षेत्र के बाबैन कसबे में 7 करोड़ 58 लाख की लागत से निर्मित प्रदेश के दूसरे एकीकृत पैक हाउस का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में आने वाले 3 सालों में लगभग 400 छोटे और बड़े एकीकृत पैक हाउस खोले जाएंगे और इन पैक हाउस पर 510 करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा.
ये भी पढ़िए:हरियाणा के 54 साल के इतिहास में पहली बार कोई मुख्यमंत्री पेश करेगा बजट- सीएम खट्टर
उन्होंने कहा कि ये बजट में किसानों को सब्सिडी के रुप में दिया जा रहा है. इस प्रकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाकर सरकार किसानों की कृषि लागत को कम करने और किसानों की आय को दोगुना करने का काम कर रही है. उन्होंने एकीकृत पैक हाउस में आलू, टमाटर, प्याज, खीरा फसल की पैकिंग, वॉशिंगग, प्रोसेसिंग, सीडिंग आदि यूनिट का बारीकि से अवलोकन भी किया और कार्य कर रहे लोगों से बातचीत कर फीडबैक भी हासिल किया.