हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में गलत गाड़ी पार्क करने पर होगी कार्रवाई, 25 चीता राइडर्स नियुक्त - गलत गाड़ी पार्क कुरुक्षेत्र पुलिस कार्रवाई

जिले में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक ने 25 चीता राइडरों की नियुक्ति की है. जो गलत गाड़ी पार्क करने वालों पर कार्रवाई करेंगे.

कुरुक्षेत्र में चीता राइडरो की नियुक्ति
कुरुक्षेत्र में चीता राइडरों की नियुक्ति

By

Published : Feb 26, 2021, 4:12 PM IST

कुरुक्षेत्र: जिले की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक ने चीता राइडरों की नियुक्ति की है. जो गलत गाड़ी पार्क करने वालों पर कार्रवाई करेंगे. जिले के यातायात के हिसाब से तीन हिस्सों में बांटकर निरीक्षक स्तर के अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. सभी निरीक्षकों के एरिया को तीन जोन में बांटा गया है. जिले में कहीं भी जाम की स्थिति न हो इसके लिए 25 चीता राइडर नियुक्त किये गये.

उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री नरेंद्र सिंह ने आम लोगों को आगाह करते हुए कहा कि यातायात को दुरस्त करने के लिए यदि आप ने अपनी गाड़ी गलत पार्क की तो गाड़ी गायब हो सकती है. पुलिस ने चीता राईडर की शुरूआत के साथ ही अवैध रुप से पार्क किये गये वाहनों को उठाने का काम भी शुरू कर दिया है. जब भी आपका वाहन पीली पट्टी से बाहर खडा मिलेगा उसी समय ट्रैफिक पुलिस आपके वाहन को उठा कर गायब कर सकती है.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र: 12वीं की छात्रा से पांच युवकों पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस के शिकंजे में एक आरोपी

गलत गाड़ी पार्क करने का चालान भी किया जाएगा जिसका भुगतान आपको अपनी जेब से करना पडेगा. इसलिए आप हमेशा अपना वाहन पीली पट्टी के अन्दर ही पार्क करें. चीता राईडरों की नियुक्ति के बाद एक माह के अन्तराल में अभी तक ऐसे 968 वाहनों के चालान किये जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details