कुरुक्षेत्र:हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में डेढ़ साल की बच्ची को जान से मारने की नीयत से नहर में फेंकने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नहर में बच्ची को फेंकने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पिता और ताऊ ही निकला. सोमवार को बलकार और कुलदीप सिंह निवासी प्लोर नंबर 3 बाखली थाना सदर पिहोवा को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.
ये भी पढ़ें:Karnal Crime News: करनाल में पिता की हत्या करने का आरोपी बेटा गिरफ्तार, घर में झगड़े के बाद की थी पिटाई
13 जुलाई को पुलिस चौकी ज्योतिसर को दी शिकायत में अमी लाल निवासी रावगढ़ ने बताया कि उसने कांवड़ियों की सेवा के लिए ज्योतिसर हेड पर कांवड़ शिविर लगाया था. लगभग 5 बजे एक कांवड़िये ने उसे करीब डेढ़ साल की छोटी बच्ची सौंपी और कहा कि यह बच्ची नदी के किनारे खेल रही थी. उसने उस बच्ची के बारे में आसपास पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
अमी लाल ने बच्ची को ज्योतिसर पुलिस के हवाले कर दिया. शिकायत पर थाना केयूके में आईपीसी की धारा 317, 506 तथा जेजे एक्ट की धारा 55 के तहत मामला दर्ज करके जांच ज्योतिसर पुलिस चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक महेंद्र सिंह द्वारा की गई. बच्ची का मेडिकल चेकअप करवाया गया. बच्ची को बाल कल्याण समिति के माध्यम से सनातन धर्म संस्था कैथल भेजा गया है.
बच्ची के पिता बलकार सिंह और ताऊ कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बलकार सिंह का उसकी पत्नी के साथ मनमुटाव चल रहा है. उसकी पत्नी बच्ची को उसके पास छोड़कर मायके चली गई थी. जिसके चलते उसने बच्ची को नहर में फेंक दिया था. लेकिन एक कांवड़िये ने उसकी जान बचा ली थी. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. सोमवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.महेंद्र सिंह, ज्योतिसर चौकी प्रभारी
ये भी पढ़ें:करनाल में चाचा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जमीनी विवाद के कारण दी थी वारदात को अंजाम