कुरुक्षेत्र: प्रदेश में हो रही बिजली विभाग की छापेमारी को लेकर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने अपने चाचा और प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला पर तंज कसा है. अभय चौटाला ने कहा कि जो देवी लाल के परिवार में जन्मे हैं वे ही उनका नाम बदनाम कर रहे हैं. कुछ लोग ताऊ देवी लाल के परिवार में पैदा होकर भी किसानों का दर्द नहीं समझ रहे बल्कि लगातार उनका नाम बदनाम कर रहे हैं.
अभय चौटाला रविवार को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में इनेलो किसान सेल की मीटिंग में पहुंचे थे. मीटिंग के बाद उन्होंने सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अनिल विज जिस तरह की बयानबाजी करते हैं उससे ये लगता है कि ना ही तो अनिल विज सरकार को मानते हैं और ना ही सरकार अनिल विज को मानती है. वहीं पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के जेल से बाहर आने पर उन्होंने कहा कि सभी सियासी दलों में इसको लेकर बेचैनी है.