हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'गृह मंत्री सरेआम झूठ बोल रहा है और मुख्यमंत्री को कोई परवाह नहीं है' - abhay chautala farmers lathicharge

कृषि अध्यादेश और किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर इनेलो नेता अभय चौटाला आग बबूला हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज सरेआम झूठ बोल रहे हैं और सीएम मनोहर लाल को अनिल विज के खिलाफ तुरंत एक्शन लेना चाहिए.

abhay chautala
abhay chautala

By

Published : Sep 13, 2020, 9:37 PM IST

कुरुक्षेत्र: रविवार को इनेलो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला पहुंचे. इस दौरान अभय चौटाला ने भाजपा और कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा के साथ मिली हुई है. जब कांग्रेस की 10 राज्यों में सरकार है तो कांग्रेस ने कृषि अध्यादेशों को क्यों नहीं रद्द करवाया.

'हुड्डा बीजेपी के साथ मिले हुए हैं'

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा के साथ मिले हुए हैं. उन्होंने विधानसभा सत्र को भी मात्र डेढ़ से 2 घंटे में निपटा दिया. अभय चौटाला ने कहा कि उन्होंने विधानसभा सत्र में भी कृषि अध्यादेशों के मुद्दे को बड़े जोर-शोर से उठाया था, लेकिन सरकार ने उस पर कोई जवाब नहीं दिया.

'गृह मंत्री सरेआम झूठ बोल रहे हैं और मुख्यमंत्री को कोई परवाह नहीं है'

'सीएम लें गृह मंत्री पर एक्शन'

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को गृह मंत्री अनिल विज पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए, क्योंकि अनिल विज तो ये कह रहे हैं कि कुरुक्षेत्र में लाठीचार्ज हुआ ही नहीं. इससे तो साफ जाहिर है कि गृह मंत्री सरेआम झूठ बोलने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री सरेआम झूठ बोल रहा है और मुख्यमंत्री को कोई परवाह नहीं है.

'दुष्यंत चौटाला की सरकार में चलती ही नहीं'

अभय चौटाला ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला की तो प्रदेश सरकार में चलती ही नहीं है. वो कैसे आदेश दे सकते हैं कि जिन अधिकारियों ने 10 सितंबर को किसानों की रैली की परमिशन दी है उन पर कार्रवाई होगी.

ये भी पढे़ं-डिप्टी सीएम ने पीपली लाठीचार्ज को बताया निंदनीय, जांच की बात कही

ABOUT THE AUTHOR

...view details