कुरुक्षेत्रमें आम आदमी पार्टी की रैली (aap rally in kurukshetra) हुई. शनिवार को तूफान की वजह से रैली स्थल पर टेंट उखड़ गया था. जिसे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुबह फिर से लगाया, लेकिन समय की कमी के कारण छायावान को हटाना पड़ा. लिहाजा ये रैली भरी धूप में खुले आसमान के नीचे हुई. तापमान बढ़ने के साथ रैली में पहुंचे लोगों को काफी परेशानी हुई. 35 डिग्री से ज्यादा तापमान होने की वजह से रैली में पहुंचे लोगों के पसीने छूट गए.
तेज गर्मी की वजह से लोग यहां लंबे समय तक नहीं टिक पाए. लोग रैली स्थल से उठकर ब्रह्मसरोबर की ठंडी छांव में बैठ गए. बरहाल अरविंद केजरीवाल ने रैली में जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. वहीं पेपर लीक मामले पर केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
हरियाणा में अब आएगा बड़ा तूफान अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि आप लोगो का यहां आने पर दिल से सुक्रिया करता हूँ कि इतनी गर्मी मे आप यहाँ कई घंटो से बैठो हो. कल तूफान आया तो यह शुभ संकेत है कि तूफान पंजाब से यहां है दिल्ली से आया है और हरियाणा मे अब बड़ा तूफान आएगा. उन्होने कहा कि हरियाणा के सारे किसानो को शुक्रिया करना चाहता हूं जिसने मिलकर एक साल आंदोलन किया और अंहकार वाली सरकार को हरा दिया. सिंघु बार्डर पर बैठे रहे और एक साल के बाद सरकार ने हार मानी.
केजरीवाल बोले- खट्टर साहब के स्कूल देखने कौन आया-अरविंद केजरीवाल ने मुझे राजनीती नहीं आती मुझे तो बस काम करना आता है. हमने दिल्ली के सरकारी स्कूल ठीक कर दिए पहले वहां बुरा हाल था. सात सालों में सरकारी स्कूल बहुत सुन्दर कर दिए गए. हरियाणा मे भी सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है सरकारी स्कूलों का उनको भी बदलेंगे. 2 साल पहले अमेरिका के राष्ट्पति यहां आए उनकी पत्नी भी साथ आई थी. उनकी पत्नी मोदी से बोली कि मैंने केजरीवाल के स्कूल के बारे मे बहुत सुना है मुझे वहां जाना है.
केजरीवाल ने कहा कि मोदी ने मना किया पर फिर भी वो हमारे स्कूल देखने आए. जब वो देखने आए तो कुछ तो किया ही होगा हमने जो वो अमेरिका से यहा देखने आए. उन्होंने कहा कि खट्टर साहब के स्कूल कौन देखने आया. कोई नहीं आता, उनके स्कूल को तो अपने देश के लोग भी नहीं देखने आते है. हरियाणा के अंदर लाखो बच्चों का भविष्य अंधकार मे है यहां स्कूलों कि व्यवस्था नहीं है. एक मौका यहां दे दो यहां भी हालत ठीक कर दूंगा. यहां प्राइवेट स्कूल में मनमानी चलती है पर दिल्ली मे पिछले 7 साल से प्राइवेट स्कूलों कि फीस नहीं बढ़ने दी.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने एक बड़ी रैली की बच्चों को गुंडा, लफंगा बनाने वाले उनकी पार्टी में जाओ-केजरीवाल ने मंच से बिना नाम लिए ही कहा कि जिसे अपने बच्चों को गुंडा, लफंगा और बलात्कारी बनाना है तो वे उनकी पार्टी मे जाएं. अगर कुछ बनना है तो हमारी पार्टी मे आओ. इनकी पार्टी मे गुंडे बलात्कारी लफंगे भरे पड़े है. इनके बारे में क्या सुनते हो कि यहां इन्होंने दंगे करवा दिए. गुंडे लोगों को मार रहे हैं. हमारी पार्टी के बारे में सुनते हैं कि इन्होंने काम करवाया है. केजरीवाल ने कहा कि यूरोप में कोई बलात्कार करें तो वह जेल जाता है. वहीं अगर कोई भारत में बलात्कार करें तो है इनके पार्टी में जाता है. क्या आप दंगाई वाला भारत चाहते हो या विकास वाला भारत चाहते हो यह आप लोगों को चुनना है. मैंने दिल्ली में पिछले 7 सालों में 12 लाख युवाओं को नौकरी दी है. अगले 5 सालों में 20 लाख दिल्ली के युवाओं को नौकरी देने का प्लान बनाया है. यह आपके बच्चों को कभी भी नौकरी नहीं देंगे क्योंकि आपके लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करते हैं. उनको गुंडा बनाना सिखाते हैं और अपने बच्चों को विदेशों में पढ़ने के लिए भेजते हैं.
केजरीवाल ने पेपर लीक मामले को लेकर खट्टर सरकार पर बोला हमला-अरविंदकेजरीवाल ने हरियाणा में हुए पेपर लीक मामले को लेकर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इनके सरकार में कितने पेपर लिक हुए हैं. उन्होंने कहा कि खट्टर साहब आपसे पेपर नहीं करवाए जाते तो सरकार कैसे चलाओगे सत्ता कैसे चलाओगे. मैं गुजरात गया तो वहां भी पता चला कि सारे पेपर लीक हुए वहां भी बीजेपी की सरकार है. गिनीज बुक में यह नाम लिखा जा रहा है कि सबसे ज्यादा पेपर लीक करवाने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी है. इनसे पेपर नहीं करवाए जाते हैं. इनसे स्कूल नहीं बनते. इनसे बिजली ठीक नहीं करवाए जाते. इनसे हॉस्पिटल नहीं बनते. केजरीवाल ने कहा कि मैं इस मंच से नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि एक लाख से ज्यादा आर्मी में खाली पद हो चुके हैं. उन पर एक लाख भर्तियां खोली जाए क्योंकि पिछले काफी समय से आर्मी में भर्तियां नहीं हो रही है जिससे युवा काफी चिंतित है. मैं कल प्रधानमंत्री को इसी मुद्दे पर चिट्ठी भी लिखूंगा और उनसे निवेदन करूंगा कि जल्दी से जल्दी आर्मी में भर्तियां निकाली जाए.
इस रैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संबोधित किया केजरीवाल बोले- खट्टर नहीं दे सकते ही फ्री बिजली-हरियाणा में 24 घंटे बिजली आप लोगों को चाहिए या नहीं चाहिए. हमने दिल्ली में 24 घंटे बिजली कर दी. अगर यहां पर आपको 24 घंटों के साथ फ्री में बिजली चाहिए तो हमारा समर्थन करें. खट्टर साहब तो फ्री में बिजली नहीं दे सकते इसलिए हमारा समर्थन करें. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने हमारे ही पार्टी के एक मंत्री को रिश्वत मामले में पकड़वा दिया जिसके चलते उसको सस्पेंड कर दिया इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. दिल्ली में भी एक हमारे नेता के द्वारा पैसे मांगने का मामला सामने आया था जिस पर मैंने तुरंत संज्ञान लिया था. जबकि इन्होंने तो आज तक किसी को अपनी पार्टी से नहीं निकाला. हमने पहले दिल्ली से रिश्वतखोरी समाप्त की फिर पंजाब से और अब हरियाणा की बारी है. क्या आप लोग नहीं चाहते कि हरियाणा से भी रिश्वतखोरी खत्म हो. केजरीवाल ने मंच से लोगों से अपील करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में हमारा साथ दो. इनका यहां से सूपड़ा साफ करो और 2024 में भी हमारा साथ दो. हम सभी 130 करोड़ देशवासी मिलकर भारत को नंबर वन देश बनाएंगे
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP