कुरुक्षेत्र:आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रभारी व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता (AAP MP sushil gupta) मंगलवार को कुरक्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के जोनल कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने एसवाईएल को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 2024 में आम आदमी की पार्टी की सरकार आने के बाद 2025 में हरियाणा के प्रत्येक गांव में एसवाईएल का पानी पहुंचेगा और ये हमारा वादा नहीं, गारंटी है.
उन्होंने कहा कि आज तक केंद्र या प्रदेश की सरकार ने हरियाणा के किसी भी गांव में एसवाईएल का पानी नहीं पहुंचाया. अब आम आदमी पार्टी ने ठाना है कि हरियाणा प्रदेश के हर खेत में पानी पहुंचाना है. वहीं दिल्ली के अंदर हनुमान जयंती पर हुए पथराव को लेकर राजसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दंगे करवाती है और फिर दावे करती है. अब तक भाजपा दिल्ली में दो बार दंगे करवा चुकी है.