हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी ने की पिहोवा नगर पालिका चुनाव को रद्द करने की मांग, चुनाव आयोग को लिखा पत्र

आम आदमी पार्टी ने पिहोवा नगर पालिका का चुनाव (pehowa municipality election) रद्द करने की मांग की है. आम आदमी पार्टी के चेयरमैन उम्मीदवार रहे अनिल धवन ने इसके लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.

aam aadmi party
aam aadmi party

By

Published : Jun 28, 2022, 6:45 PM IST

कुरुक्षेत्र: आम आदमी पार्टी ने पिहोवा नगर पालिका का चुनाव (pehowa municipality election) रद्द करने की मांग की है. आम आदमी पार्टी के चेयरमैन उम्मीदवार रहे अनिल धवन ने इसके लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. अनिल धवन ने राष्ट्रीय चुनाव आयोग और राज्य चुनाव आयोग से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. अनिल धवन ने चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. अनिल का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलीभगत कर बीजेपी उम्मीदवार को जिताया है.

आम आदमी पार्टी चेयरमैन उम्मीदवार रहे अनिल धवन ने कहा कि पिहोवा नगर पालिका के चुनाव में कुल 20419 वोट पोल हुए थे. इसका ब्योरा राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी दिया गया था, लेकिन गिनती वाले दिन केवल 20363 वोटों की गिनती की गई. उन्होंने बताया कि आखिरी राउंड तक आप पार्टी ने बढ़त बनाई हुई थी. अंतिम राउंड में उन्हें 55 वोटों से हारा दिखाकर बीजेपी उम्मीदवार को चेयरमैन घोषित कर दिया, जबकि 20363 वोटों की गिनती की गई.

अनिल के मुताबिक 56 वोटों की गिनती नहीं की गई और ना ही रिटर्निंग अधिकारी ने इन 56 वोटों के बारे में कोई स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि 56 वोटों को खुर्द बुर्द कर दिया गया. ऐसा बीजेपी प्रत्याशी को जिताने के लिए किया गया. अनिल धवन ने केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह से पिहोवा नगर पालिका के चेयरमैन के चुनाव को निरस्त कर निष्पक्ष जांच करने और 56 वोटों के बारे में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details