कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र के रहने वाला कृष्ण लाल ने अपनी बेटी को ससुराल पक्ष द्वारा जहर देकर मारने की शिकायत उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ को दी. इस दौरान पीड़ित पिता फूट फूटकर रोने लगा. उन्होंने कहा कि जैसे उन्होंने मेरी बेटी को मारा है वो वैसे ही मेरे नाती को भी मार देंगे.
पीड़ित पिता की पुलिस से गुहार
दरअसल, पीड़ित परिवार का आरोप है कि रविवार रात को बेटी के ससुराल वालों ने उसे दूध में जहर देकर मार दिया. उन्होंने कहा कि मरने से पहले उनकी बेटी ने उन्हें आखिरी बार कॉल भी की थी, जिसमें वो कह रही थी कि ये लोग उसे मार देंगे. इसके कुछ देर बाद जब वो बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि उसे मुंह से झाग निकल रहा था. डॉक्टर्स के पास लेकर गए तो बेटी को मृत घोषित कर दिया गया.
कुरुक्षेत्र में उपायुक्त के सामने फूट-फूट कर रोया पिता,कहा- बेटी के बाद नाती को भी मार देंगे 'दमाद बना रहा था तलाक का दबाव'
सेक्टर 5 निवासी कृष्ण लाल ने उपायुक्त को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी की शादी गांधीनगर कैथल में 2008 में की थी. उसके बाद से लगातार बेटी को तंग किया जा रहा था और बार-बार मायके से पैसे लाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके दामाद के किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध थे और वो उनकी बेटी को तलाक देने के लिए कह रहा था.
ये भी पढ़िए:2020 में कुरुक्षेत्र पुलिस ने 2.61 करोड़ की चोरीशुदा संपत्ति की बरामद
पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि जब उनकी बेटी ने तलाक देने इंकार कर दिया तो उसे दूध में जहर देकर मार दिया गया और अब उनके नाती को भी मारने की कोशिश की जा सकती है, क्योंकि उनके नाती ने ही वारदात वाले दिन उन्हें कॉल की थी. फिलहाल उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने पीड़ित पिता को सही जांच और जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.