हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: पढ़ाई छोड़ चुके 841 बच्चों का दोबारा होगा स्कूल में दाखिला, विभाग ने बनाया मास्टर प्लान - haryana education department school department

कोरोना या अन्य कारणों के कारण स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को शिक्षा विभाग दोबारा स्कूल पहुंचाने की तैयारी में लग गया है. कुरुक्षेत्र जिले की बात करें तो यहां विभाग द्वारा सर्वे किया गया और 841 ऐसे विद्यार्थी मिले हैं जिनका दाखिला करवाया जाना है. इन सभी विद्यार्थियों का आगामी शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही पास लगते स्कूल में दाखिला होगा.

haryana education department
haryana education department

By

Published : Mar 22, 2021, 3:37 PM IST

कुरुक्षेत्र: पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले दोबारा स्कूल में लाने के प्रयास शुरू हो गए हैं. हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से कोविड-19 या अन्य किसी कारण से स्कूलों से दूर हुए विद्यार्थियों का दाखिला दोबारा स्कूल में करवाने के लिए जिलेभर में सर्वे किया गया.

841 ऐसे विद्यार्थियों का डाटा तैयार किया है, जो अलग-अलग कारणों से स्कूल छोड़ चुके हैं. सर्वे के दौरान अभिभावकों को इन बच्चों को दोबारा स्कूल में दाखिल करवाने के लिए राजी भी किया गया. अब इन सभी विद्यार्थियों का आगामी शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही पास लगते स्कूल में दाखिला होगा.

शिक्षकों की ओर से करीब 20 दिन लगाकर इस सर्वे को पूरा किया गया है. 25 से कम छात्र संख्या होने के कारण जिलेभर के 88 स्कूलों पर समायोजित होने की तलवार लटकी है. ऐसे में ये सर्वे उन स्कूलों के लिए संजीवनी बूटी का काम कर सकता है जहां पर छात्र संख्या 20 के करीब है और इस सर्वे में पांच से अधिक विद्यार्थी उस स्कूल के क्षेत्र के आसपास के निकलकर सामने आए हैं.

ये भी पढे़ं-चरखी दादरी: फौगाट खाप की अगुवाई में किसानों का जत्था रवाना दिल्ली रवाना, टिकरी बॉर्डर तक पैदल यात्रा

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान राजेंद्र टंडन व प्रवक्ता सूबे सिंह सुजान ने कहा कि नर्सरी के विद्यार्थियों को भी छात्र संख्या में शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब नर्सरी कक्षा से बच्चा राजकीय स्कूलों में आएगा तो वो आगे भी राजकीय स्कूल में ही पढ़ेगा. वहीं अगर एक बार बच्चा प्राइवेट स्कूल में चला जाता है तो फिर उसे राजकीय स्कूल में ला पाना मुश्किल होता है. टंडन ने सवाल उठाया कि जब नर्सरी के विद्यार्थियों को भी शिक्षक उतनी ही मेहनत से पढ़ाते हैं तो उन्हें छात्र संख्या में शामिल क्यों नहीं किया जाता?

सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी रामदिया गागट ने बताया कि शिक्षकों की ओर से किए गए सर्वे में जिलेभर में 841 स्कूल छोड़ चुके बच्चों का डाटा तैयार किया गया है. इस डाटा को आगामी कार्रवाई के लिए विभाग को भेज दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र में इन सभी बच्चों को राजकीय स्कूलों में दाखिल करने का काम करवाया जाएगा, ताकि सभी बच्चे पढ़ाई करके शिक्षित बन सकें.

ये भी पढ़ें-शाहबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं को करना पड़ा किसानोंं के विरोध का सामना, पूर्व मंत्री को लौटना पड़ा वापस

ABOUT THE AUTHOR

...view details