कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र के सेक्टर 7 में 65 वर्षीय निर्मला नामक महिला की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना के समय मृतक महिला का पति मार्केट गया हुआ था. जब वो वापस लौटा तो घर के अंदर बेड पर पत्नी का शव पड़ा हुआ था. उसके गले पर तेजधार हथियार के निशान मिले हैं. प्राथमिक तौर पर चोरी के इरादे हत्या की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र में मर्डर व लूट मामला: दो आरोपी गिरफ्तार, लूटे गए गहने और कैश भी बरामद
जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र के सेक्टर 7 के मकान नंबर 1242 में दंपत्ती अकेले रहते थे. मृतक महिला के पति एफसीआई से रिटायर हो चुके हैं. वह दिन में दोनों घर पर इकट्ठे ही थे. वह दोपहर बाद कुछ जरूरी काम से मार्केट चला गया. मार्केट से आने के बाद जब वो घर में घुसा तो पत्नी उनके मृत अवस्था में घर पर पड़ी हुई थी. उसके गले पर तेजधार हथियार से वार किया गया था. मृतक महिला के बेटे की कुछ साल पहले ही मौत हुई थी. उसकी एक बेटी है, जो मुंबई में रहती है.
घर में मृतक के पति का बयान दर्ज करती पुलिस ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र में व्यापारी पर फायरिंग मामला: लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा निकला मास्टरमाइंड, सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी आरोप
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तमाम पहलुओं की जांच करके सबूत इकट्ठा किये हैं. जांच अधिकारी इंस्पेक्टर दिनेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को करीब 3 और 4 बजे के बीच सूचना मिली थी कि सेक्टर 7 में एक 65 वर्षीय महिला की तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में भेजा. घर का सामान भी बिखरा हुआ था, जिससे संदेह होता है कि कोई चोर घर में चोरी के इरादे से आया था. इसी दौरान उसने महिला की हत्या कर दी हो.
घर के अंदर छानबीन करती पुलिस. ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र में घर में घुसकर महिला डॉक्टर की हत्या, परिवार के लोगों को बनाया बंधक, ज्वेलरी भी की चोरी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी पहलुओं से जांच की. स्थानीय पुलिस की सीन ऑफ क्राइम की टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी हॉस्पिटल भेजा. पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम ने मौके से सभी सबूत इकट्ठा किये हैं. घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है. मृतक महिला के पति के बयान दर्ज कर लिए गये हैं.
ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र में आपसी कहासुनी के बाद तेजधार हथियार से वार कर की व्यक्ति की हत्या