हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Kurukshetra Crime news: बस अड्डे पर 60 साल के व्यक्ति का शव मिलने से मची सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच - कुरुक्षेत्र में मिला शव

(Kurukshetra Crime news) :कुरुक्षेत्र के शाहाबाद के खरीड़वा गांव के बस अड्डे पर एक व्यक्ति का शव मिला(Dead Body Found in Kurukshetra) है. शव मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन फानन में इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की.

60-year-old-man-dead-body-found-in-kurukshetra
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

By

Published : Dec 7, 2021, 3:30 PM IST

कुरुक्षेत्र :शाहाबाद में खरीड़वा गांव के बस अड्डे पर व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल (Dead Body Found in Kurukshetra) गई. राहगीरों ने शव पड़ा हुआ देखा तब उन्होंने पुलिस को फोन किया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी थी.

जांच अधिकारी प्रेम सिंह ने कहा कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर एक शव पड़ा हुआ था. आस-पास के लोगों से जब पता किया तो उसकी पहचान नहीं हो पाई. लेकिन जब सूचना और फोटो ज्यादा फैलाई गई तब जाकर पास के ही एक गांव के व्यक्ति ने उसकी पहचान की है. इसने बताया कि यह डिंग गांव का रहने वाला है. जो शराब पीने का आदी था. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.परिवार वालों को भी सूचना दी गई है जो शाहाबाद में पहुंचने के लिए अपने गांव से निकल चुके हैं.

व्यक्ति की उम्र लगभग 60 वर्ष के लगभग दिखाई दे रही है. मृतक के जानकार ने बताया कि है ज्यादा शराब पीने का आदी था. जो ज्यादातर घर से बाहर ही रहता था और ज्यादा नशा करता था फिलहाल स्थिति देखने से भी यह लग रहा है कि आज ज्यादा शराब पीने के कारण ही इसकी मौत हुई है. क्योंकि इसके शरीर पर ना ही कोई चोट के निशान है और ना ही कुछ ऐसा प्रतीत हो रहा है किसी ने इसको मारा है या एक्सीडेंट हुआ है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी और पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details