हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा निकाय चुनाव: लाडवा नगरपालिका में एक परिवार के 4 लोग जीते, बहू चेयरमैन, पति, सास, जेठानी बनी पार्षद - haryana urban body election result

हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. नगर पालिका और नगर परिषद के चेयरमैन पद की 46 सीटों में से बीजेपी को 22 सीट मिली हैं. 3 सीट पर जेजेपी, 1 सीट पर आम आदमी पार्टी, एक सीट पर इनेलो और 19 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इस चुनाव में कुरुक्षेत्र के लाडवा नगर पालिका का चुनाव (ladwa municipality election) एक परिवार के लिए बेहद खास रहा. इस परिवार के चार लोग इस चुनाव में विजयी हुए हैं.

ladwa municipality election
ladwa municipality election

By

Published : Jun 22, 2022, 10:28 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 11:13 AM IST

कुरुक्षेत्र:प्रदेश भर में शहरी निकाय के चुनावों के परिणाम बुधवार को घोषित हो चुके हैं. कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा नगर पालिका चेयरमैन सीट पर बीजेपी उम्मीदवार साक्षी खुराना ने जीत दर्ज की. साक्षी ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सुमित बंसल को हराया. साक्षी खुराना को 5818 वोट मिले जबकि सुमित बंसल को 4402 हासिल हुए. इससे पहले भी साक्षी खुराना पिछले 5 साल नगर पालिका अध्यक्ष रही हैं.

साक्षी ने बीजेपी के टिकट पर जीत तो दर्ज की लेकिन उससे भी खास ये है कि इस चुनाव में उनके परिवार के ही तीन और उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. जिस लाडवा नगर पालिका के चेयरमैन के लिए साक्षी खुराना जीती हैं, उसी नगरपालिका क्षेत्र में उनके पति अमित खुराना, जेठानी और उनकी सास ने भी पार्षद पद पर जीत का परचम लहराया है. चेयरपर्सन साक्षी खुराना के अलवा उनके पति अमित खुराना वार्ड नंबर 10, उनकी जेठानी स्मृति खुराना वार्ड नंबर 7 और उनकी सास कौशल्या वार्ड नंबर 5 से पार्षद पद पर जीत हासिल की है. यह सभी बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में थे. एक ही परिवार के चार लोगों की जीत पूरे इलाके में चर्चा का विषय है बना हुआ है. लाडवा नगर पालिका क्षेत्र से साक्षी खुराना और उनके परिवार की जबरदस्त जीत पर लोगों ने जमकर जश्न मनाया. विजयी उम्मीदवार को जीत की बधाई देने पूर्व विधायक पवन सैनी भी पहुंचे.

लाडवा नगर पालिका में साक्षी खुराना जीतीं प्रधानी.

नगर परिषद चेयरमैन की 18 सीटों पर 10 बीजेपी, 1 जेजेपी, 1 इनेलो और 6 पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है. वहीं नगर पालिका चेयरमैन की 28 सीटों पर 13 निर्दलीय, 12 बीजेपी, 2 जेजेपी और 1 आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. कुल मिलाकर नगर पालिका और नगर परिषद के चेयरमैन पद की 46 सीटों में से बीजेपी को 22 सीट मिली हैं. 3 सीट पर जेजेपी, 1 सीट पर आम आदमी पार्टी, एक सीट पर इनेलो और 19 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. बता दें कि हरियाणा निकाय चुनाव बीजेपी-जेजेपी ने गठबंधन धर्म निभाते हुए संयुक्त रूप से अपने पार्टी सिंबल पर लड़ा. वहीं कांग्रेस ने ये चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ने का फैसला किया. जिसके बाद कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी ये चुनाव सिंबल पर लड़ा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में निकाय चुनाव के नतीजे घोषित, जानें कौन कहां से बना चेयरमैन

Last Updated : Jun 24, 2022, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details