कुरुक्षेत्र:जिले में 4 दिवसीय टीका उत्सव का समापन हो गया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते 11 से 14 अप्रैल तक 4 दिवसीय टीका उत्सव मनाया गया. इस अभियान के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी पंजीकृत नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाई गई.
बता दें कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक जिला कुरुक्षेत्र में कोविड वैक्सीन से संबंधित टीका उत्सव मनाया गया. इन 4 दिनों में सभी सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड-19 का टीका नि:शुल्क लगाया गया. वहीं प्राइवेट आयुष्मान रजिस्टर्ड अस्पतालों में 250 रुपए प्रति डोज के हिसाब से टीकाकरण किया गया.
टीका उत्सव के चौथे दिन सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा और पूर्व विधायक पवन सैनी ने टीकाकरण केन्द्रों का दौरा किया और टीकाकरण से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया.उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से टीकाकरण को लेकर फीडबैक भी लिया.