हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: 35 साल के शख्स का शव भाखड़ा नहर से बरामद, 28 फरवरी से था लापता - 35 साल युवक शव मिला कुरुक्षेत्र

भाखड़ा नहर में शख्स का शव मिला है. शख्स पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में चपरासी के पद पर तैनात था.

Dead Body recovered Kurukshetra
Dead Body recovered Kurukshetra

By

Published : Mar 5, 2021, 9:15 PM IST

कुरुक्षेत्र: किरमच स्थित भाखड़ा नहर में शख्स का शव मिला है. शख्स 28 फरवरी से लापता था. गोताखोर प्रगट सिंह की टीम को शख्स का शव मिला. इसकी जानकारी प्रगट सिंह की टीम ने पुलिस को दी.

गोताखोर परगट सिंह ने बताया कि मृतक युवक की दाई बाजू पर भगवान शिव की तस्वीर बनी हुई है और साथ ही अंग्रेजी अक्षरों में sk लिखा हुआ है. साथ ही युवक ने हाथ में कड़ा और अंगूठी पहना हुआ है.

वहीं मौके पर पहुंचे थाना केयूके के जांच अधिकारी asi पूर्ण सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति 28 तारीख से लापता था. जिसकी लापता की शिकायत परिवार की ओर से पूंडरी थाना में दर्ज करवाई गई थी. मृतक व्यक्ति कैथल पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में चपरासी के पद पर तैनात था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी हॉस्पिटल में भिजवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- रोहतक: बुजुर्ग ने ऑटो चालक की बीच सड़क की धुनाई, वीडियो हुआ वायरल

मौके पर पहुंचे थाना केयूके के जांच अधिकारी asi पूर्ण सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति 28 तारीख से लापता था. जिसकी लापता की शिकायत परिवार की ओर से पूंडरी थाना में दर्ज करवाई गई थी. मृतक व्यक्ति कैथल पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में चपरासी के पद पर तैनात था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी हॉस्पिटल में भिजवा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details