हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में शनिवार को मिले 20 नए मरीज, अब तक 99 की मौत - कोरोना एक्टिव मरीज कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र में एक दिन मे 20 नए मरीज मिले. वहीं 55 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. जिले का रिकवरी रेट भी करीब 94 प्रतिशत हो गया है.

20 new corona patient found in kurukshetra
कुरुक्षेत्र में शनिवार को मिले 20 नए मरीज, अब तक 99 की मौत

By

Published : Oct 24, 2020, 10:59 PM IST

कुरुक्षेत्र: सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से कुरुक्षेत्र में जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रहे है. शनिवार को कुरुक्षेत्र जिले में 20 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 6065 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है. अभी तक लिए गए 1,06,857 से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 99,819 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कुरुक्षेत्र जिले का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. एक दिन में कुरुक्षेत्र में 55 मरीज ठीक हुए. स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों को एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. इसके साथ ही जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 93.50 प्रतिशत हो गया है. इस बात की जानकारी सिविल सर्जन डॉ. सुखबीर सिंह ने दी.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 1,06,857 में से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए. जिनमें से करीब 99 हजार 819 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं जिले में अब तक कोरोना से 99 लोगों की मौत हो चुकी है. कुरुक्षेत्र में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 317 है.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद: कोरोना के चलते 6 फीट का हुआ रावण, हर घर जलेगा पुतला

ABOUT THE AUTHOR

...view details