हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में भाखड़ा नहर में डूबने से दो युवकों की मौत, 19 घंटे बाद मिले दोनों के शव

कुरुक्षेत्र में भाखड़ा नहर में डूबने से दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है. दोनों युवक गर्मी से निजात पाने के लिए नहर में नहाने के लिए गए थे. उसी दौरान ये हादसा हो गया.

2 youths died due to drowning in Kurukshetra Bhakra canal
कुरुक्षेत्र में भाखड़ा नहर में डूबने से दो युवकों की मौत

By

Published : May 12, 2023, 9:13 PM IST

कुरुक्षेत्र में भाखड़ा नहर में डूबने से दो युवकों की मौत

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में गर्मी से निजात पाने के लिए दो युवक वीरवार को नहर के किनारे नहाने के लिए चले गए थे. शुक्रवार को दोनों युवकों के शव भाखड़ा नहर से गोताखोरों की टीम द्वारा बाहर निकाले गए हैं. बीते वीरवार से गोताखोरों की टीम इन दोनों युवकों की तलाश कर रही थी. लेकिन दोनों युवकों के शव दूसरे दिन यानी आज बरामद किए गए है. इस घटना पर विधायक सुभाष सुधा ने भी दुख जताया है.

मिली जानकारी के अनुसार दो युवक गर्मी से निजात पाने के लिए नहर में नहाने के लिए चले गए. एक नहर से नहाकर बाहर निकले तो. दूसरी बड़ी नहर पर सेल्फी लेने के लिए चले गए. जहां पर दोनों युवक डूब गए. युवकों को पानी में स्विमिंग करनी नहीं आती थी. जिसके चलते वो नहर में डूबते चले गए. देर शाम चार बजे पुलिस ने गोतारखोर टीम को सूचित किया था. जिसके बाद गोताखोरों की टीम वहां पर पहुंच गई थी.

दोनों युवकों को काफी देर तक वहां तलाश किया गया. लेकिन अंधेरा होने की वजह से उनका कहीं पता नहीं चला. दूसरे दिन फिर दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी गई. जिसके बाद करीब 19 घंटे बाद दोनों युवकों के शव भाखड़ा नहर से बरामद किए गए हैं. मौके पर गोताखोरों की टीम और पुलिस टीमें भी मौजूद थी. इस दौरान विधायक सुभाष सुधा भी वहां पहुंचे थे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी बच्चे को नहर किनारे न आने दिया जाए.

विधायक ने कहा है कि नहर के किनारे पुलिस तैनात की जाएगी. ताकि कोई भी यदि नहर की तरफ आता है, तो उन्हें रोक दिया जाए. जो भी नहर की तरफ रूख करेगा उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा. उन्होंने जनता से अपील की है कि सभी बच्चों को समझा दिया जाए. वरना उन्हें अंदर कर दिया जाएगा. इस घटना पर उन्होंने गहरा शोक प्रकट किया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में झगड़े के बाद बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, फिर कमरे में जाकर की आत्महत्या

वहीं, जांच अधिकारी ने बताया कि वीरवार को डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि नहर में दो युवक डूब गए हैं. पुलिस को एसपी ने भी आदेश दे दिए हैं कि नहर के आसपास पुलिस गश्त करेगी. जो भी नहर के पास पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. पुलिस का कहना है कि वो नहर विभाग के साथ भी संपर्क साधेंगे. पुलिस अधिकारी का कहना है कि इन हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे. वरना इस तरह की घटना बढ़ती जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details