करनाल: सबको योग्यता अनुसार स्थाई रोजगार की मांग को लेकर युवाओं की पैदल यात्रा रविवार को करनाल पहुंची. 23 अक्टूबर को ये यात्रा उचाना कलां से निकली थी. युवाओं की इस पैदल यात्रा में एसएफआई और डीएफआई के बैनर तले अलग-अलग संगठनों ने प्रदर्शन किया.
इस दौरान युवाओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास के घेराव की कोशिश की. लेकिन बड़ी संख्या में मौके पर तैनात पुलिस बल ने प्रदर्शन करने वालों युवाओं को सीएम आवास से पहले ही बैरिकेड लगा कर रोक लिया.
रोजगार की मांग को लेकर युवाओं का प्रदर्शन इस दौरान प्रदर्शन कर रहे युवाओं की पुलिस के साथ कहासुनी भी हुई. जैसे ही प्रदर्शनकारी उग्र होने लगे तो पुलिस ने उनपर हलका बल प्रयोग कर लाठीचार्ज किया. गनीमत रही कि स्थिति ज्यादा नहीं बिगड़ी काफी से कहानसुनी के बाद प्रदर्शन कर रहे युवा शांत हुए.
ये भी पढ़ें- बरोदा के अखाड़े में राजनीतिक पहलवानों का 'दंगल', 'उम्मीदवारों नहीं नेताओं की होगी हार-जीत'
प्रदर्शनकारी नेता शाहनवाज ने कहा कि देश में आज बेरोजगारी बढ़ गई है. सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए. प्रदर्शन करने पहुंचे युवाओं ने कहा आज सबसे बड़ी संख्या बेरोजगारों की है. सरकार को नई भर्तियां निकाली चाहिए ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके.