करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के घर पर अज्ञात युवकों ने हमला कर (Stone Pelted At Haryana Cm House) दिया. इस घटना का पता चलते ही आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई. पता चला है कि पथराव करने वालों में कुछ बाइक सवार युवक शामिल हैं. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है.फिलहाल पुलिस तेजी से आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह शुक्रवार देर रात को सचिन और मोनू नाम के दो सुरक्षाकर्मियों की गार्ड के तौर पर ड्यूटी थी. देर रात अचानक ही बाइकों पर सवार होकर आए पांच से छह युवकों ने मुख्यमंत्री के आवास पर ईंटे फेंकनी शुरू कर दी. यह देखते ही सुरक्षाकर्मी सचिन दीवार से कूदकर बाहर आया और आरोपियों का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब रहे.
घटना की सूचना मिलते ही थाना रामनगर एसएचओ किरन भी टीम के साथ मौके पर पहुंची. आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने शुरू कर दिए. वारदात की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर जमा हो गए. लोगों ने सीएम आवास पर घटी इस घटना को लेकर पुलिस के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया. लोगों का कहना था कि जब मुख्यमंत्री के घर पर इस तरह से पथराव हो रहा है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी.
ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. सीएम के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मी सचिन ने बताया कि जब वे बाहर निकले तो बाइक पर एक-एक युवक सवार थे. जबकि बाकि युवक पथराव कर रहे थे. जैसे मैं बाहर निकला तो मुझे देखते ही आरोपी फरार हो गए. मैने उनका पीछा करने का भी प्रयास किया लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए.