हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम सिटी में बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या - करनाल में दिनदहाड़े हत्या

विजेंद्र की शादी नहीं हुई थी, इसलिए वो गांव के बाहर अपने डेरे में रहता था. हर दिन की तरह विजेंद्र डेरे पर बैठा था. कुछ लड़के गाड़ी पर सवार होकर विजेंद्र से मिलने आए, कुछ देर बातचीत करने के बाद युवकों ने उसे गोली मार दी.

youth shot dead in karnal
दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Feb 11, 2020, 11:25 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल में हत्या जैसी संगीन वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. घोघड़ीपुर गांव के पास डेरे पर विजेंद्र नाम के व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है.

बताया जा रहा है की विजेंद्र की शादी नहीं हुई थी, इसलिए विजेंद्र गांव के बाहर अपने डेरे में रहता था. वैसे मूल रूप से विजेंद्र पंचकूला का रहना वाला था. हर दिन की तरह विजेंद्र डेरे पर बैठा था. कुछ लड़के गाड़ी पर सवार होकर विजेंद्र से मिलने आए, कुछ देर बातचीत करने के बाद युवकों ने उसे गोली मार दी.

सीएम सिटी में बेखौफ बदमाश

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: अमेजन डिलीवरी सेंटर में लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

घायल अवस्था में युवकों से बचने के लिए विजेंद्र सड़क की और भागा. जिसके बाद युवकों ने उशका पीछा किया और उसे ऊपर एक और गोली चला दी. जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई. गांव वालों का कहना है कि विजेंद्र की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी. वो ज्यादा लोगों से बात भी नहीं करता था.

पुलिस ने शुरू की जांच

इस हत्याकांड के बाद पुलिस, सीआईए, सीआईडी और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details