करनाल: करीब 8 हजार लोगों की आबादी वाला बड़थल गांव करनाल (badthal village in karnal) से 25 किलोमीटर दूर है. इस गांव से 400 के लगभग जवान भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं. इसमें से कुछ रिटायर हो चुके हैं. कहा जाता है कि हरियाणा का ये इकलौता ऐसा गांव है जहां हर दूसरे घर से फौजी तैयार होता है. रिटायर फौजी राजकुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि ये फक्र की बात है कि हमारे गांव के युवा देश की रक्षा करने के लिए सेना में भर्ती होते हैं.
एक अन्य रिटायर्ड फौजी कर्मवीर ने कहा कि हर भर्ती में उनके गांव से दो-तीन लड़के भर्ती होते हैं. उसका मुख्य कारण ये है कि गांव में शुरू से ही फौज के प्रति काफी रुझान रहा है. गांव में से एक नहर गुजर रही है. जिसकी पटरी पर युवा रेस लगाते हैं. जो रिटायर्ड फौजी हैं वो अपने गांव के युवाओं को सुबह और शाम आर्मी की तैयारी कराने के लिए उन्हें ट्रेनिंग देते हैं. रिटायर्ड फौजी कर्मवीर ने कहा कि हमारे गांव में ऐसे कई रिटायर्ड फौजी हैं. जो सूबेदार के पद से रिटायर हुए हैं.