करनाल: 13 जून को करनाल के कर्ण पार्क में कुछ युवकों ने छात्र को बेरहमी से पीटा था. गुरुवार को इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. छात्र अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था. जो विदेश जाने की तैयारी कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Yamunanagar Crime News: अर्जुन नगर के गुरुद्वारा ग्रंथी पर जानलेवा हमला, अवैध शराब कारोबारी पर आरोप
बताया जा रहा है कि 18 साल का नरेंद्र बड़ौता गांव करनाल का रहने वाला था. वो करनाल बस स्टैंड के पास स्थित प्राइवेट इंस्टीट्यूट से आईलेट्स कर रहा था. किसी बात को लेकर नरेंद्र की दयाल सिंह कॉलेज के छात्रों के साथ कहासुनी हो गई. 13 जून को दयाल सिंह कॉलेज के छात्रों ने नरेंद्र को करनाल के कर्ण पार्क में ये कहकर बुलाया कि उन्हें मामले में सुलह करनी है. जब नरेंद्र कर्ण पार्क पहुंचा तो वहां मौजूद 5 से 6 युवकों ने नरेंद्र पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.
युवकों ने लात-घूसों से भी नरेंद्र की पिटाई की. इसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. इस मारपीट में नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. पार्क में आए लोगों ने जब घायल नरेन्द्र को देखा तो उन्होंने उसे इलाज के पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया और इसकी सूचना नरेंद्र की सहायता से उसके परिजनों को दी. सूचना पर पुलिस और परिजन अस्पताल पहुंचे, तब तक नरेंद्र कुछ भी बोलने की हालत में नहीं था.
ये भी पढ़ें- यमुना में नहाने गए 3 युवक डूबे, एक की मौत, दो लापता, सर्च अभियान जारी
आज सुबह इलाज के दौरान नरेंद्र की मौत हो गई. मृतक के परिजन बताया कि नरेन्द्र 12वीं कक्षा के बाद आईलेट्स कर रहा था. वो आगे की पढ़ाई विदेश में करना चाहता था. नरेन्द्र अपने माता पिता का एकलौता बेटा था. उससे छोटी एक बहन भी है. जो पढ़ाई कर रही है. जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी युवकों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है.