करनाल: रामनगर के चार खंबा चौक के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी बुलाया. जिसने मौके से तथ्य जुटाए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया. पुलिस को मौके से शव के पास से दो दवाइयों की शीशी भी बरामद हुई हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल में सातवीं कक्षा के छात्र ने की खुदकुशी, स्कूल जाने को लेकर मां से हुई थी कहासुनी
मृतक युवक के परिजन कपिल ने बताया कि मृतक का नाम आशीष कुमार है. जिसकी उम्र करीब 28 साल है. आशीष करनाल के सेक्टर 13 का रहने वाला था. मिली जानकारी के मुताबिक आशीष पूरी रात घर पर नहीं आया और उसका फोन भी बंद था. परिवार वालों और रिश्तेदारों ने आशीष को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वो उसको ढूंढने में असमर्थ रहे. पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछा तो पता चला कि गंदे नाले के पास आशीष का शव पड़ा हुआ था.
आशीष के पास फोन और उसकी बाइक दोनों पड़ी हुई थी. पुलिस को फिलहाल आशीष का शव बरामद हुआ है. ना तो उसके पास से फोन मिला है और ना ही उसकी बाइक. कपिल एक प्राइवेट नौकरी करता था और वो काफी समय से काम पर भी नहीं जा रहा था. करनाल के रामनगर थाना के प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रामनगर में एक शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसकी शिनाख्त हो गई है.
ये भी पढ़ें- ED Raid in Karnal: करनाल में व्यापारी के घर ED का छापा, 73 राउंड जिंदा कारतूस बरामद, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
मृतक आशीष के परिवार वालों को भी जानकारी दे दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. प्राथमिक जांच में पता चला कि युवक नशे करने का आदी था. उसके शव के पास से भी दो दवा की शीशी बरामद हुई है. जिसे प्रतीत होता है कि वो नशे की ज्यादा डोज ले गया था. जिसे उसकी मौत हो गई. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के सही कारणों का पता लग जाएगा. परिवार वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.