हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में युवक की हत्या मामला: पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी को 2 दिन की पुलिस रिमांड - करनाल दो गुटों में झड़प

Youth Murder Case In Karnal: करनाल में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया है. जहां से कोर्ट ने एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा तो दूसरे मुख्य आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

youth murder case in karnal
youth murder case in karnal

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 14, 2023, 7:24 PM IST

करनाल: मंगलवार को करनाल पुलिस ने युवक की हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता सौरभ ने करनाल पुलिस को बताया था कि वो उसका साथी संदीप और त्रिवेणी तीनों घरों में सफेदी और रंग-रोगन करने का काम करते हैं. तीनों 9 नवंबर को काम करके रात 8 बजे के करीब हांसी रोड स्थित होटल में खाना खाने गए थे. वहां पहले से ही तीन अन्य व्यक्ति भी खाना खा रहे थे.

उन तीनों में से एक व्यक्ति आया और सौरभ को थप्पड़ जड़ दिया. शिकायतकर्ता सौरभ ने उस व्यक्ति से थप्पड़ मारने का कारण पूछा. सौरभ के दोस्त संदीप और त्रिवेणी भी उसके समर्थन में खड़े हो गए. जिसके बाद आरोपियों के साथ उनकी हाथापाई हो गई. इसके बाद आरोपियों ने संदीप उर्फ काला के सिर और कमर में सुएं से कई वार किए. जिससे संदीप बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

वहीं दोनों ने संदीप को सरकारी अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दिया. सौरभ की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें मुख्य आरोपी धीरज और उसका साथी जतिन शामिल हैं. आरोपी जतिन को कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.

वहीं आरोपी धीरज को कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड हासिल की गई है. रिमांड के दौरान आरोपी धीरज से गहनता से पूछताछ की जाएगी और उसकी निशानदेही पर वारदात में शामिल आरोपी शिवम उर्फ सन्नी की भी गिरफ्तारी की जाएगी. अभी वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद किया जाना बाकी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हमलावर ने सरेआम युवक को चाकू से 13 बार गोदा, घायल को मृत समझ आरोपी फरार

ये भी पढ़ें:हरियाणा में फैक्ट्री में नाबालिग से दुष्कर्म और बेरहमी से हत्या करने का आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार, शव को कूड़े में छुपाया, कंकाल बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details