करनाल: जिले के इंद्री हल्के के गांव संघोहि में रहने वाले 26 वर्षीय युवक सरित की सउदी अरेबिया में मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक सरित ने धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.
करनाल के युवक की सउदी अरब में मौत, घर वालों ने शव लाने के लिए की सरकार से अपील - undefined
करनाल के एक युवक की सउदी अरब में संदिग्ध मौत हो गई. खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया.
करनाल के युवक की सउदी अरब में मौत
करनाल से साढ़े तीन साल पहले विदेश गए 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दो दिन पहले सरित ने अपने घर फोन करके कहा था कि उसे धमकी जा रही है. इसके अलावा कोई कुझ बताने की हालत में नहीं है.