करनाल: शेखपुरा गांव करनाल में रेत से लोड की गई ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आने से 22 साल के युवक की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में भिजवा दिया. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतक युवक के भाई सुरेंद्र ने बताया कि उसका भाई 22 वर्षीय संदीप बुधवार देर रात को अपने ही गांव के बाहर रेत की ट्रैक्टर ट्राली भरवाने के लिए कुछ लोगों के साथ गया हुआ था. जैसे ही वो ट्रैक्टर-ट्रॉली को रेत से लोड करके चलने लगे. उस समय संदीप ट्रॉली के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं परिवार वालों ने इसको हादसा ना बताते हुए. उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है.
परिजनों ने बताया कि संदीप ने 12 तक पढ़ाई की थी. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. जिसकी वजह से वो आगे नहीं पढ़ पाया. पैसा कमाने के लिए उसने मजदूरी करनी शुरू कर दी, ताकि घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो सके. उसके बाद उन्होंने पेंटर का काम करना शुरू किया. अब भी वो पेंटर का काम करके अपने परिवार का गुजारा चल रहा था. जैसे ही परिवार में इस घटना की जानकारी मिली तो मातम छा गया.