हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल - करनाल की ताजा खबर

करनाल में गुरुवार की रात हुए भयानक हादसे में एक युवक की मौत (Youth Died in Karnal Road Accident) हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. दोनों युवक शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे.

Road Accident in Karnal
Road Accident in Karnal

By

Published : Dec 8, 2022, 2:06 PM IST

करनाल: जिले में बुधवार देर रात बाइक सवार एक युवक को मेरठ रोड पर नगला चौक के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौत (Youth Died in Karnal Road Accident) हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल में भिजवाया गया. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

परिजनों ने बताया कि गांव पुंडरक निवासी 23 वर्षीय सोनू और भतीजा अभिषेक गांव लालूपुरा में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. शादी में शामिल होने के बाद रात करीब 12 बजे बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. सोनू बाइक चला रहा था और भतीजा अभिषेक बाइक पर पीछे बैठा था. इस दौरान जैसे ही दोनों नगला चौक के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया.

मृतक के दादा रणबीर सिंह ने बताया कि सोनू अपने माता पिता का इकलौता बेटा था और दो बहनों का भाई था. इस घटना से परिवार में मातम पसर गया है. मृतक सोनू बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है. परिवार वालों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है. अज्ञात वाहन को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- Karnal Road Accident: करनाल डायल-112 की वैन को दूर तक घसीटता ले गया ट्रक, एक पुलिसकर्मी की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details