करनाल: जिले में बुधवार देर रात बाइक सवार एक युवक को मेरठ रोड पर नगला चौक के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौत (Youth Died in Karnal Road Accident) हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल में भिजवाया गया. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
परिजनों ने बताया कि गांव पुंडरक निवासी 23 वर्षीय सोनू और भतीजा अभिषेक गांव लालूपुरा में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. शादी में शामिल होने के बाद रात करीब 12 बजे बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. सोनू बाइक चला रहा था और भतीजा अभिषेक बाइक पर पीछे बैठा था. इस दौरान जैसे ही दोनों नगला चौक के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया.