हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कलहेड़ी गांव में लापता युवक का तालाब में मिला शव - कलहेड़ी गांव में लापता युवक

शुक्रवार को लापता युवक का शव एक तालाब में मिला (youth dead body found in pond in Karnal) है. मृतक युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार पर ही जांच करने की बात कह रही है.

youth dead body found in pond in Karnal
करनाल में युवक की मौत

By

Published : Dec 25, 2022, 12:37 PM IST

करनाल:शुक्रवार को करनाल के कलहेड़ी में एक युवक लापता हो गया था. बताया जा रहा है कि 20 साल का प्रवीण कुमार शुक्रवार की दोपहर को अपने घर से निकला था लेकिन वह घर वापस नहीं (Youth missing in Kalhedi village) लौटा. परिजनों ने देर रात तक प्रवीण की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. शनिवार को युवक की तलाश में परिजन तालाब के किनारे पहुंचे, जहां उन्हें प्रवीण की चप्पल और डायरी मिली.

जिसके बाद युवक के तालाब में डूबने का शक गहरा (youth dead body found in pond in Karnal) गया. वहीं प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया था. इसके बाद दोपहर को तीन पंप सेट के जरिये तालाब को खाली कराया गया. मृतक के पिता अर्जुन सिंह ने बताया है कि उसका बेटा दोपहर को घर से निकला था लेकिन शाम तक भी घर नहीं लौटा. उनकी चिंता बढ़ गई, जिसके बाद से ही वे उसकी तलाश में लगे हुए थे. तालाब के किनारे जब बेटे की चप्पल मिली तो उनका दिल बैठ गया.

करनाल में तालाब में युवक का शव बरामद

प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से तालाब का पानी दूसरे तालाब में निकलवाया. तालाब खाली होने के दौरान ही दूसरी चप्पल भी बरामद हुई. जिसके बाद उनका शक और भी बढ़ गया था कि युवक तालाब में ही है. जब तालाब पूरी तरह से खाली हुआ तो शनिवार देर रात प्रवीण का शव मिला.

यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार, 16 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद

बड़े भाई की मौत के बाद प्रवीण ही घर का अकेला सहारा था. मृतक बेटे के पिता अर्जुन सिंह पहले ही बड़े बेटे की मौत के गम से अभी तक उभरे भी नहीं थे कि उनका दूसरा बेटा भी अब इस दुनिया में नहीं रहा. परिजनों को शक है कि उनके बेटे की हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर मौत डूबने से हुई है या फिर मौत का कोई और कारण (youth dead body found in Karnal) है.

घरौंडा के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा की कलहेड़ी गांव में युवक प्रवीण तालाब में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल मर्चरी हाउस रखा दिया गया है. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. परिजनों की शिकायत के आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details