करनाल: करनाल के कुंजपुरा गांव के खेतों में एक युवक का शव ट्यूबवेल की होदी के पड़ा हुआ मिला है. इस घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई. ट्यूबवेल की होदी के पास ही युवक की बाइक खड़ी हुई थी. युवक के कपड़े व मोबाइल होदी के पास पड़े हुए थे. मृतक युवक सेलर में मुनीम का काम करता था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. उधर, मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने करनाल में युवक की हत्या की आशंका जताई है. यह हत्या है या युवक नहाते समय किसी हादसे का शिकार हुआ है. पुलिस इसको लेकर जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार गांव सरफा माजरा निवासी 34 वर्षीय योगेश सेलर में मुनीम का काम करता था. योगेश शादीशुदा था और उसके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक लड़का और एक लड़की हैं. योगेश रोजाना सुबह काम पर जाता था और शाम को घर वापस आता था, लेकिन कल वह घर नहीं पहुंचा. आज सुबह उसका शव कुंजपुरा गांव के खेतों में ट्यूबवेल की होदी में पड़ा हुआ मिला. जब इस घटना के बारे में परिजनों को पता चला तो घर में मातम छा गया.
पढ़ें :भिवानी में खेत से मिला युवक का शव, गले में मिली रस्सी लेकिन नहीं हो पाई शिनाख्त