करनाल:सीएम सिटी करनाल के बुढ़ाखेड़ा और प्रीतमपुरा इलाके के नाले में एक युवक का शव मिलने से आसपास हड़कंप मच गया है. युवक अर्ध नग्न अवस्था में नाले में पड़ा था. शव को देखने से लग रहा है कि युवक की हत्या कर उसे नाले में फेंका दिया गया है. नाले के पास से गुजरने वालों ने जब शव देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी.
Youth Dead Body Found in Karnal: करनाल के प्रीतम पूरा इलाके के नाले में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, अभी तक नहीं हो पाई पहचान - Youth Murder in Karnal
Youth Dead Body Found in Karnal: करनाल के प्रीतम पूरा इलाके के गंदे नाले में अर्ध नग्न हालात में एक युवक का शव मिला है. आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. अंदेशा जताया जा रहा है कि उसकी हत्या करके नारे में फेंक दिया गया है.
Published : Oct 21, 2023, 10:01 PM IST
सूचना के बाद सेक्टर 32, 33 थाना प्रभारी सलिन्दर कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. FSL टीम को भी मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया. गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. मौके से टीम ने साक्ष्य जुटाए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए करनाल मेडिकल कॉलेज के भेज दिया.
थाना प्रभारी सलिन्दर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देखने में युवक की उम्र करीब 24 से 25 साल लग रही है. शव की हालत देखने से अंदेशा लग रहा है कि बॉडी करीब 4 से 5 दिन पुरानी है. युवक ने सिर्फ अंडरवियर पहना हुआ है. शव पानी में पूरी तरह से गल चुका है. बहरहाल पुलिस आसपास के लोगों से युवक की शिनाख्त करवाने में भी जुटी हुई है. थाना प्रभारी के मुताबिक ये मामला उसकी हत्या करके नाले में फेंका गया है या नहीं, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.