करनाल:करनाल जिले के बड़साल गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत जमा किए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज करनाल भिजवा दिया. पुलिस ने इस संबंध में परिजनों के बयान दर्ज किए हैं. परिजनों ने बताया कि युवक कुछ दिनों से आर्थिक तंगी के कारण काफी परेशान था. इसके चलते उसने आत्महत्या की है.
जानकारी के अनुसार बड़साल गांव निवासी गौरव मेहनत मजदूरी का काम करता था. वह पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था. गौरव ने शनिवार को घर पर आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत जमा किए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.