करनाल: ज्योति नगर के रहने वाले व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. ज़हर किन कारणों से खाया ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
24 साल के प्रकट सिंह ने ज़हर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. प्रकट सिंह को क्या परेशानी थी? इस बात की तो कोई जानकारी नहीं मिली. उसकी मौत के बाद घर में मातम का माहौल है. प्रकट सिंह एक होटल में काम करता था, कल उसने ज़हर खाया, हॉस्पिटल लेकर गए और इलाज के दौरान मौत हो गई.