करनाल: खबर है कि सीएम सिटी करनाल में दर्जनभर युवकों ने एक अन्य युवक को लाठी-डंडों (youth beaten up in karnal) से जमकर पीटा. सोशल मीडिया पर खालिस्तान को लेकर किसी पोस्ट का 12वीं के छात्र ने विरोध किया था. जिससे गुस्साए दर्जन भर युवकों ने 12वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा. हैरानी की बात ये रही कि आसपास के लोग तमाशबीन बने युवक को पिटते हुए देखते रहे. किसी ने भी युवक को छुड़वाने की कोशिश नहीं की.
भीड़ में से किसी एक ने मोबाइल से युवक के पिटाई की वीडियो बना ली. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दर्जन भर आरोपी युवक की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. पीड़ित करनाल का ही रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि 18 मई को सोशल मीडिया पर खालिस्तान को लेकर कई यूजर आइडी से पोस्ट डाली जा रही थीं. जिसका उसने विरोध कर दिया. इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी.