हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में युवक की मौत का मामला: परिजनों ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन, बोले- तांत्रिक विद्या के लिए की गई हत्या

Young Man Murder in Karnal: यमुना नदी में डूबने से युवक की मौत मामले में परिजनों ने करनाल लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि युवक की तांत्रिक विद्या के लिए हत्या की गई है. पुलिस पर भी परिजनों ने कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है.

young man murder in karnal
young man murder in karnal

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 1, 2023, 6:20 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 7:34 PM IST

करनाल में युवक की मौत का मामला: परिजनों ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन,

करनाल: शुक्रवार को करनाल लघु सचिवालय के बाहर चौगामा गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया. दरअसल छोटी दिवाली के दिन 22 साल के संदीप की मौत हो गई थी. संदीप के परिजनों का आरोप है कि तांत्रिक विद्या के लिए उसकी हत्या की गई है. पुलिस इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही. आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने करनाल लघु सचिवालय पर धरना शुरू किया है.

मिली जानकारी के अनुसार छोटी दिवाली के दिन 22 वर्षीय संदीप नाम का युवक यमुना नदी में डूबने से मर गया था. संदीप करनाल के चौगामा गांव का रहने वाला था. परिजनों के मुताबिक मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पहले तो पुलिस ने मामले दर्ज करने में आनाकानी की. फिर दो दिन बाद उनकी शिकायत दर्ज की. अब करीब 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. जिसके चलते पीड़ित परिवार ने अब करनाल लघु सचिवालय में बैठ कर धरना लगाया है और न्याय की मांग कर रहे हैं.

छोटी दिवाली के दिन संदीप के पास चंद्राव गांव के सागर का फोन आया था. जो संदीप का दोस्त है. सागर ने कहा था कि छोटी दिवाली पर उन्होंने माता का जागरण किया. जिसमें संदीप को आना है. संदीप को परिवार वालों ने जाने से मना किया, लेकिन संदीप नहीं माना. इसके बाद परिजनों ने संदीप के साथ मुझे भी भेज दिया. जब हमने चंद्राव गांव में जाकर देखा, तो सागर नाम के युवक के घर किसी भी प्रकार का जागरण नहीं था, बल्कि वहां तांत्रिक विद्या के लिए सागर और उसके पिता चांद राम ने चौकी लगाई हुई थी. सागर के परिवार वालों ने संदीप को अंदर बैठा लिया. मैं इस दौरान बाहर खड़ा रहा. कुछ देर बाद सागर के परिजन संदीप को यमुना नदी पर ले गए. मैं भी उनके साथ बैठ गया, संदीप को ले जाने से पहले उसके जूते, उसकी जैकेट, उसका फोन, उसका कड़ा, सब उतरवा दिया था. जब वो यमुना नदी पर पहुंचे, तो वहां 8 से 10 लोग मौजूद थे. उन्होंने संदीप को जबरदस्ती यमुना नदी में भेजा दिया. जैसे ही वो नदी में उतरा तो पानी के बहाव में बह गया. जिससे उसकी मौत हो गई.- शिवा, संदीप का चचेरा भाई

शिवा ने बताया कि गांव वालों से जानकारी मिली है कि सागर और उसके पिता चांदराम पहले से ही तांत्रिक विद्या करते हैं. तांत्रिक विद्या में किसी सिद्धि पाने के लिए ही उन्होंने संदीप को मरने का प्लान बनाया था. मृतक लड़के की मौसी सुनीता ने कहा कि जब हम पुलिस वालों से न्याय मांगने जाते हैं, तो वो कहते हैं कि आरोपी फिलहाल फरार है. पुलिस उनको पकड़ने में लगी हुई है, उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने आरोपियों से पैसे लिए हुए हैं. इसलिए पुलिस के द्वारा अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि जो हमारे साथ हुआ है. ऐसा किसी और के साथ ना हो. इसलिए उस तांत्रिक के ऊपर पुलिस कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए केस को सीआईए-1 करनाल को हैंडओवर कर दिया गया था. जो इस मामले को देख रही है. सीआईए-1 के द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम भी गठित की गई हैं. जो मामले की जांच कर, आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही हैं. फिलहाल आरोपी फरार चल रहे हैं. जल्द ही पुलिस के द्वारा उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. -अजैब सिंह, थाना प्रभारी, इंद्री

ये भी पढ़ें-रतिया के सरकारी स्कूल में धारदार हथियार लेकर घुसे युवकों ने मचाया उत्पात, सीसीटीवी में कैद वारदात

ये भी पढ़ें- डिस्काउंट नहीं दिया तो मैनेजर को मार दी गोली, पुलिस के शिकंजे में झज्जर का जिम ट्रेनर

ये भी पढ़ें- पानीपत में मजाक-मजाक में हो गई युवक की हत्या, साथी ने पैजामे में डाला था प्रेशर पाइप, पेट में हवा भरने से हुई मौत

Last Updated : Dec 1, 2023, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details