करनाल: योग से बीमारियां दूर होती हैं. योग से शांति मिलती है और योग से शरीर स्वस्थ रहता है, लेकिन योग शिक्षक इस समय परेशानी में है. परेशानी इसलिए बढ़ी हुई है, क्योंकि सरकार ने उनसे वादा किया था कि आपको आयुष विभाग में ज्वाइन करवाया जाएगा, लेकिन 1 साल से ऊपर का समय हो चुका है. फिर भी योग शिक्षक खाली बैठे हैं.
करनाल में योग शिक्षकों ने दिया सांकेतिक धरना नौबत ये आ गई है कि उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. करनाल में आज पूरे हरियाणा के योग शिक्षक इकट्ठा 0हुए और उन्होंने सांकेतिक धरना दिया.
ये भी पढ़िए:सीएम ने पहली पोस्ट-बजट बैठक में दिए बेकार पड़ी परिसंपत्तियों के निपटान के आदेश
योग शिक्षकों ने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों और बच्चों को योग सिखा कर उनका भविष्य बनाया है, उनकी बीमारियां दूर की है, लेकिन अब हमारा ही भविष्य खतरे में है. योग शालाओं में योग करके बहुत से बच्चे पुलिस और आर्मी में भर्ती हुए हैं इसलिए सरकार को चाहिए कि फिर से हमारी ज्वाइनिंग योगशाला में होनी चाहिए.
योग शिक्षकों ने दी चेतावनी
योग शिक्षकों ने कहा कि वो अपनी मांग को लेकर कई बार मंत्रियों और विधायकों को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं की गई है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे मानी नहीं गई तो वो बड़े आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.