हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Karnal Flood Update: करनाल में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित, यमुना के भारी कटाव से लालू पूरा में बांध टूटने का खतरा - करनाल में यमुना का जलस्तर

करनाल में यमुना का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते कई गांव प्रभावित हो गए हैं. हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो चुकी है. करनाल के लालू पूरा इलाके में भी यमुना की लहरें उफान पर है. जिसके चलते पहले ही बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के लिए बीजेपी विधायक समेत जिला प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए तमाम इंतजाम करते हुए नजर आए.

Karnal Flood Update
करनाल के लालू पूरा में बांध टूटने का खतरा.

By

Published : Jul 16, 2023, 6:23 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 7:13 PM IST

करनाल के लालू पूरा में बांध टूटने का खतरा.

करनाल: यमुना का पानी करनाल में बढ़ता जा रहा. यहां पर जलस्तर बढ़ने के कारण लालू पूरा में बांध टूटने का खतरा बना हुआ है. जिसके कारण घरौंडा बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण ने खुद हालातों का जायजा लिया. इस दौरान विधायक के साथ तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. यहां पर विधायक और कार्यकर्ता हालातों के समाधान के लिए प्रयास करते नजर आए.

ये भी पढ़ें:Haryana Flood Update: बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों का छलका दर्द, बोले- हमारे घर डूब गए...पशु भी भूखे-प्यासे

करनाल के लालू पूरा इलाके में यमुना का कटाव के कटाव होने की संभावना ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. प्रशासन मौके पर स्थिति संभालने में जुटा हुआ है. सिंचाई विभाग की टीम कटाव को रोकने का प्रयास कर रही है. लेकिन, स्थिति अभी कंट्रोल के बाहर होती हुई नजर आ रही है. ऐसे में ग्रामीणों में भी भय बना हुआ है कि कहीं लालू पूरा में भी कहीं भयावह हादसा ना हो जाये.

बाढ़ के खिलाफ प्रशासन की रणनीति

करनाल के घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण कल से ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ यमुना के कटाव को रोकने की जुगाड़ बाजी में लगे हुए हैं. पोकलेन व जेसीबी से पेड़ उखाड़ कर यमुना के कटाव वाली जगह पर डाले जा रहे हैं. उसके साथ ही मिट्टी के कट्टे भरकर भी यमुना में डाले जा रहे हैं. लेकिन, हालात यह है कि पानी कुछ देर तक रुकता तो जरूर है, लेकिन दूसरी तरफ से कटाव शुरू हो जाता है.

सांसद के साथ अधिकारी पहुंचे स्थिति का जायजा लेने.

विधायक हरविंदर कल्याण ने स्थिति से निपटने के लिए पहले अधिकारियों को फटकार लगाई. फिर पत्थरों का इंतजाम करने के लिए कहा. फटकार के बाद सिंचाई विभाग के एक्सईएन भी मौके पर पहुंचे. इतना ही नहीं विधायक ने खुद मिट्टी के कट्टे भरकर बांध के आस-पास डाले. लालू पूरा के पूर्व सरपंच विकास ने कहा कि आज सुबह की स्थिति यह है कि कटाव अभी भी चल रहा है. यमुना के कटाव को रोकने के लिए सिंचाई विभाग की टीमों द्वारा कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों के कहने पर समय पर डिपार्टमेंट काम करता तो शायद यह हालात पैदा न होते.

यमुना में बाढ़ से त्राहि-त्राहि

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में 6 घंटे मूसलाधार बारिश, शहर की सड़कों पर जमा हुआ तीन फीट तक पानी, पुरानी इमारत गिरी

लालू पूरा के ग्रामीणों का आरोप है कि अगर समय रहते सिंचाई विभाग के अधिकारी स्थिति को संभाल लेते तो आज ऐसे हालात उत्पन्न न होते. सिंचाई विभाग द्वारा मनमाने ढंग से पत्थर लगाए हैं. जिसकी वजह से पानी का कटाव बढ़ता रहता है. उनका कहना है कि यमुना में उत्तर प्रदेश के लोगों ने ज्यादा खनन कर दिया. जिससे गांव लालू पुरा की और भूमि का कटाव बढ़ गया है. यमुना का रौद्र रूप पहले इंद्री में देखा गया. लोगों के घर और खेत तबाह हो गए. पानी का सैलाब लोगों के आशियाने तक बहाकर ले गया. अब इंद्री में पानी उतरने लगा, तो घरौंडा और कुंजपुरा की तरफ पानी बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें:Rain Alert In Haryana: हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ से प्रभावित लोगों की बढ़ सकती है परेशानी

Last Updated : Jul 16, 2023, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details