करनाल:हरियाणा में भारी बारिश से मची तबाही अभी तक थमी नहीं है. करनाल में यमुना का पानी तांडव मचाने लगा है. घरों के घर डूब गए. बता दें कि हरियाणा उत्तर प्रदेश सीमा के साथ सटे गांवों तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है. जिसके चलते ग्रामीण बाढ़ की मार झेल रहे हैं. पुलिस ने कई परिवारों का रेस्क्यू किया है. बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को रेस्क्यू कर नगला फार्म राजकीय स्कूल में शरण दी गई है. जहां ग्रामीणों के चेहरे मुरझाए हुए नजर आए. बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों पर भविष्य की चिंता के बादल मंडराने लगे हैं.
ये भी पढ़ें:Flood Situation in India: पंजाब और असम में बाढ़ का कहर, कम से कम सवा लाख लोग प्रभावित
यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते बाढ़ का पानी आगे बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ती जा रही है. वहीं, इन गांवों में बाढ़ से जान माल का नुकसान ना हो, इसलिए पहले ही जिला प्रशासन द्वारा कई परिवारों का रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है. नगला गांव करनाल के लोगों ने अपना थोड़ा बहुत गृहस्थी का सामान साथ लेकर गांव के राजकीय विद्यालय में शरण ली है.
यमुना के जलस्तर और पानी के बहाव ने ग्रामीणों को चिंता में डाल दिया है. बाढ़ का पानी बढ़ता हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग 709 ए के आसपास बसे हुए गांव नगला मेघा, रसूलपुर, गंजोगढ़ी और कालारम तक पहुंच गया है. अब सड़क के साथ स्थित गांव पानी से घिर गए हैं. बाढ़ की वजह से सड़क के साथ खेतों की फसल में पानी आ जाने से काफी नुकसान हुआ है.