हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी की दुर्दशा का कौन जिम्मेदार? सुबह होते ही फुटपाथ निगल लेते हैं अतिक्रमणकारी! - करनाल अतिक्रमण की समस्या

Encroachment In Karnal: स्मार्ट सिटी करनाल अतिक्रमण का शिकार हो चुका है. शहर का एक भी बाजार नहीं है जहां विक्रेताओं ने सड़क तक कब्ज नहीं किया हुआ है. ऐसे में सड़कों पर जगह कम होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

encroachment in smart city karnal
स्मार्ट सिटी की दुर्दशा का कौन जिम्मेदार?

By

Published : Oct 31, 2021, 10:43 PM IST

करनाल:सीएम सिटी करनाल (Karnal) में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. पूरे शहर में सड़कों पर दुकानदार, रेहड़ी चालक, फडी विक्रेता सड़कों पर कब्जा कर चुके हैं. ऐसे में करनाल की सड़कों पर जगह की नहीं बची है. फुटपाथ पर हाइवोलेटेज ट्रांसफार्मर लगे हुए है, दूसरा कुछ दुकानदारों ने 8-10 फूट फुटपाथ की जगह पर अतिक्रमण कर फुटपाथ की जगह पर अवैध कब्जा किया हुआ है.

दुकानदार और ग्राहक अपनी दुकान के बाहर सड़क पर गाड़ियों को भी पार्क कर देते हैं. जिससे आधी सड़क पर भी कब्जा हो जाता है. अतिक्रमण की वजह से 20-25 फीट तक का एरिया अवैध ढंग से कवर रहता है. जिससे पैदल चलने वाले स्कूली बच्चों, बुजुर्गो,औरतों और नौजवानों को पैदल चलने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

वहीं स्थानीय लोग की मांग है कि प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. लोगों सड़क पर चलना भी मुश्किल हो चुका है. सड़क पर तेज गति पर वाहन चलते हैं, लेकिन फुटपाथ पर जगह नहीं मिलने की वजह से लोगों को वाहनों के बीच सड़क पर चलना पड़ता है. ऐसे में हादसों का डर भी हमेशा बना रहता है.

ये भी पढ़ें-माइनर टूटने से किसान की फसल हुई बर्बाद, अधिकारी को करनी होगी भरपाई- कृषि मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details