करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक चुंडीपुर गांव का रहना वाला है, जो शराब के ठेके में काम करता था. आरोपियों ने ठेके के अंदर ही उसकी गोली मारकर हत्या की है. बताया जा रहा है कि ये हत्या लूट का विरोध करने के इरादे से हो सकती है. मृतक मोनू के गले से गोली आर पार हो गई.
तरसेम एसएचओ सदर थाना ने कहा कि चुंडीपुर गांव में शराब के ठेके के अंदर मोनू जो शराब ठेके का करिन्द था उसका शव मिला है. शव खून से सना हुआ था. मृतक मोनू सहारनपुर का रहने वाला है, जो पिछले कुछ सालों से शराब ठेकेदारों के साथ काम कर रहा था. मोनू की गोली मारकर हत्या की गई है, मोनू के गले से गोली आर पार हो गई. ठेके में वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों ने कितने राउंड फायर किए अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है.
ठेकेदार अमरजीत ने कहा कि सूचना मिलते ही हम यहां पहुचे ओर पुलिस को फोन किया. पुलिस, फोरेंसिक टीम मौके पर जाती है. ठेके का गेट अंदर से बंद था, क्योंकि लूट के डर से ठेके पर काम करने वाला कर्मचारी ठेके के अंदर ही सोता था. ठेके से करीब 13 हजार रुपए बरामद तो हो गए हैं, लेकिन प्राथमिक जानकारी से यही लग रहा है कि बदमाश लूट के इरादे से ही आए थे. ठेके के कर्मचारी ने उसका विरोध किया तो फिर उस पर गोली चला दी.