करनाल: 8 मार्च यानी की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन करनाल जिला गुलाबी रंग में रंग जाएगा. महिला दिवस पर जिले की महिलाओं के लिए पिंकाथन, ग्राम स्तर पर ग्राम सभा आयोजित करके महिला सशक्तिकरण पर विचार विमर्श किया जाएगा और महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
महिला दिवस पर गुलाबी रंग में दिखेगा करनाल उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने की तैयारियों के लिए अधिकारियों को संबोधित किया. अधिकारियों की बैठक के बाद उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक एसएस भौरिया ने कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में प्रेस वार्ता करके मीडिया को भी विस्तार से जानकारी दी.
गुलाबी रंग में रंगेगा करनाल
पिंकाथन के बाद कल्पना चावला राजकीय कॉलेज के सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा.
ये भी पढ़िए:पंचकूला में इंस्पेक्टर पर नुकीले हथियार से हमला कर छीना पर्स, मामला दर्ज
उपायुक्त ने कहा कि 8 मार्च के दिन करनाल जिला गुलाबी रंग में रहेगा. इस दिन पिंकाथन में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस दिन पोषण पखवाड़ा का भी शुभारंभ होगा जोकि 8 मार्च से 22 मार्च तक चलेगा. इस दिन आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, पंचायती राज के सदस्य पोषण के बारे में महिलाओं से बातचीत करेंगे और ग्राम सभाओं में इसकी चर्चा की जाएगी. इस पखवाड़े के दौरान महिलाओं को एनीमिया की कमी के बारे में जानकारी दी जाएगी और आहार के बारे में भी बताया जाएगा.