हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: बिजली कर्मचारी ने जेई बनकर महिला से अश्लील बातें, केस दर्ज - Indri electricity worker female indecent talk audio

करनाल के इंद्री से महिला से अश्लील बात करने का एक ऑडियो सामने आया है. इस मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस को दे दी है.

dirty talk on phone in karnal
dirty talk on phone in karnal

By

Published : Sep 4, 2020, 9:01 PM IST

करनाल: शहर के इंद्री हल्के से बिजली कर्मचारी का एक महिला से अश्लील बात करने का ऑडियो सामने आया है. इस ऑडियो में व्यक्ति अपने आपको बिजली विभाग का जेई बता रहा है. इस मामले की शिकायत महिला ने पुलिस में दे दी है.

बता दें कि, बिजली विभाग में काम करने वाला एक फॉर मैन अपने आपको जेई बताकर फोन पर महिला से अश्लील बात कर रहा था. इस दौरान व्यक्ति ने काम करने के बदले में एक शराब पार्टी की मांग रखी. इतना ही नहीं व्यक्ति इशारों ही इशारों में कुछ और ही कहना चाह रहा था.

महिला से काम के बदले में मांग रहा था शराब की पार्टी, देखें वीडियो

पीड़िता ने बताया कि व्यक्ति उससे अकेले में मिलने को कह रहा था. पीड़ित ने महिला थाने में शिकायत दी है कि ये कर्मचारी बिजली का मीटर बदलने के बदले में पार्टी मांग रहा है और ऐसी पार्टी जो अश्लीलता से भरी है. इस मामले में पीड़िता ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी किताबो देवी ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया है और जो भी कार्रवाई होगी वो की जाएगी.

ये भी पढ़ें- खत्म होने लगा कोरोना का खौफ! गोहाना अस्पताल में ही होने लगी लापरवाही

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details