करनाल: शहर में एक महिला द्वारा अपने पति के घर पर धरना देने का मामला सामने आया (Woman Protest Husband House in Karnal) है. मायके में रह रही महिला अपने ससुराल में रहना चाहती है. वह बुधवार को अपने फैमिली के साथ ससुराल पहुंच गई। इसके बाद घर का दरवाजा बंद मिला तो वह ससुराल में ही धरने पर बैठ गई. महिला का कहना है कि जब वह बुधवार को अचानक ससुराल पहुंची तो उसके पति और सास ने धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद वो ससुराल में मेन गेट पर धरने पर बैठ गई.
पीड़ित महिला ने बताया कि करीब 2 साल पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद कुल 8 महीने ससुराल में रही. करीब 15 महीने पहले पति ने मुझे मायके में छोड़ दिया. इसके बाद उसने अपने ससुराल वालों से कई बार पति के पास आने की बात कही लेकिन वो लोग उसे लेने नहीं आए. इस दौरान दोनो पक्षो की पंचायत भी हुई, लेकिन कोई समाधान नही निकला. महिला का कहना है कि वह ससुराल में रहना चाहती है. कल जब अचानक ससुराल पहुंची तो पति और सास ने धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद वे ससुराल के मेन गेट पर धरने पर बैठ गई.
गुरुवार को एक बार फिर से लड़की अपने माता-पिता के साथ ससुराल में घर के बाहर गेट पर धरने पर बैठ गए. महिला और उसके माता पिता का आरोप है कि एसएचओ घरौंडा जिसका नाम दीपक है. उन्होंने लड़की के पिता के साथ मारपीट की व उठा कर थाने ले गया. लड़की ने अनिल विज को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. देर रात को महिला इंस्पेक्टर पूजा मौके पर पहुंची. लड़की पक्ष को किसी तरह राजी कर धरने से उठाया व थाने ले जाया गया, लेकिन पुलिस के बार -बार कहने पर भी लड़के पक्ष ने दरवाजा नही खोला.