करनाल: सरकार के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के दावे उस वक्त खोखले साबित होते जाते हैं, जब अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी में लापरवाही कर लोगों की जान जोखिम में डाल अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. मामला मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र के काछवा गांव का है.
महिला ने ऑटो में बच्ची को जन्म दिया
काछवा गांव के स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर ताला लटके की वजह से महिला ने ऑटो में बच्ची को जन्म दिया. जब परिजन महिला को डिलिवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए तो स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर ताला लटका मिला. काफी इंतजार के बाद महिला ने सड़क किनारे खड़े ऑटो में बच्ची को जन्म दिया.
करनाल के काछवा गांव में डॉक्टर्स की लापरवाही सामने आई है सामने आई डॉक्टर्स की लापरवाही
फिलहाल जच्चा-बच्चा सुरक्षित हैं. महिला के मुताबिक सरकारी डॉक्टर डिलिवरी के काफी देर बाद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनको ही डांटना शुरू कर दिया और जेल भिजवाने की धमकी दे दी. डॉक्टर्स के इस रवैये से पीड़ित परिजनों में रोष दिखा.
ये भी पढ़ें- सोहेल की पत्थरों से मारकर की गई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाना वाले खुलासा
स्वास्थ्य अधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
जब हमने इस बारे में जिला स्वास्थ्य अधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होंने छुट्टी का हवाला देते हुए सोमवार को मिलने को कहा, उन्होंने फोन पर ये भी बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है. इसके लिए उन्होंने जांच के आदेश भी दे दिए हैं. जिसकी रिपोर्ट सोमवार तक आ जाएगी.