हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Woman Dies In Karnal: करनाल में आसमानी बिजली गिरने से 25 वर्षीय महिला की मौत, मजदूरी करते समय हुआ हादसा - करनाल न्यूज

Woman Dies In Karnal: करनाल में आसमानी बिजली गिरने से महिला की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला उस समय मजदूरी का काम कर रही थी, उसी बीच महिला के ऊपर बिजली गिरी और उसकी मौत हो गई.

Woman Dies In Karnal
आसमानी बिजली गिरने से महिला की मौत

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 17, 2023, 3:41 PM IST

करनाल:हरियाणा मेंबीते दो दिनों से बेमौसम बरसात हो रही है. तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और आसमानी बिजली कड़कने के साथ भारी बरसात से नुकसान की खबरें भी सामने आ रही हैं. खबर करनाल से है, जहां आसमानी बिजली गिरने से 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, हादसे के दौरान महिला अपने पति के साथ मजदूरी कर रही थी, तभी अचानक उसके ऊपर आसमानी बिजली गिर गई और महिला की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:Farmer Murder In Karnal: खेत में मिला किसान का शव, आखों से निकला मिला खून, शरीर पर चोट के निशान

महिला को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में भिजवाया. पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला आरती करनाल की बैंक कॉलोनी में रहती थी. जबकि मूल रूप से वह मध्य प्रदेश की रहने वाली थी. यहां पर रहकर मजदूरी का काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही थी. आरती के दो बच्चे हैं. मृत महिला के पति ने बताया कि उस समय मौसम खराब था तो उसको काम करने के लिए मना भी किया था.

घटना के समय महिला एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर काम कर रही थी. इसी बीच आरती के ऊपर आसमानी बिजली गिर गई और उसका पूरा शरीर काला पड़ गया. जांच अधिकारी लखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला की बिजली गिरने से मौत हो गई है. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.

ये भी पढ़ें:Road Accident in Karnal: करनाल में अज्ञात वाहन के कुचलने से 21 साल के युवक की हुई मौत, उचाना गांव का रहने वाला था मृतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details