करनाल: वकीलों के चैंबर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब कुछ लोग एक महिला के साथ मारपीट (Woman Assault In Lawyers Chamber) करते हुए उसे बाहर ले गए. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में सात से आठ आदमी महिला (Woman Assaulted Karnal) को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. चैंबर के बाहर खड़े गार्ड ने बताया कि वो लोग लड़की को ऊपर से लेकर आए थे. वो उसे मारते-पीटते हुए बाहर ले गए.
गार्ड के मुताबिक उसने उन लोगों को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन वो सफल नहीं हो पाया. बार एसोसिएशन के प्रधान ने कहा कि यहां पर पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के कोई भी प्रबंध नहीं है. जिससे यहां पर आए हुए लोगों की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है, इसलिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया जाता है कि यहां पर पुलिस की तैनाती करवाई जाए, ताकि ऐसी अनहोनी घटना ना घटे. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.