हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Woman ASI caught in Karnal: महिला ASI पर रिश्वत लेने का आरोप, नौकरी से हुई बर्खास्त - Karnal crime news

करनाल में विजिलेंस टीम द्वारा 4 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप महिला ASI सरिता (Woman ASI taking bribe in Karnal) पर लगा है. आरोप के आधार पर ASI सरिता की कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने आरोपी ASI को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है.

Woman ASI caught in Karnal
महिला ASI पर रिश्वत लेने का आरोप, नौकरी से हुई बर्खास्त

By

Published : Jun 30, 2022, 10:18 AM IST

करनाल: विजिलेंस की टीम लगातार रिश्वतखोरों पर नकेल कसने में लगी हुई है. हाल ही में करनाल में 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला ASI सरिता को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने भ्रष्टाचार के मामले कड़ा संदेश देते हुए महिला ASI को नौकरी से बर्खास्त कर दिया (Woman ASI caught in Karnal) है.

वहीं विजिलेंस (Karnal Vigilance Team)के मुताबिक ASI सरिता ​​​​​के बयानों के बाद जल्द ही करनाल के डीएसपी और थाना प्रभारी को भी जांच में शामिल किया जाएगा. बता दें कि ASI सरिता पर रिश्वत लेने का आरोप (Woman ASI taking bribe in Karnal) है. दरअसल, करनाल के जुंडला कस्बे के एक युवक और उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और रेप का केस दर्ज किया गया था. दहेज उत्पीड़न मामले में करनाल के सेक्टर 32-33 थाने से कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को फोन आना शुरू हो गए. पीड़ित परिवार ने करनाल के एसपी से मुलाकात की.

मुलाकात के बाद उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिला. वहीं शिकायतकर्ता नवजोत संधू के अनुसार, एसपी के आश्वासन के बावजूद करनाल के डीएसपी ने उन्हें कोई रास्ता नहीं दिया और महिला एएसआई सरिता से मिलने को कहा. एएसआई सरिता से मिले तो उसने 10 लाख रुपए लेने के बाद वह केस से रेप की धारा और कुछ लोगों के नाम हटाने की बात कही.

नवजोत संधू द्वारा एएसआई सरिता की रिकॉर्डिंग जैसे तथ्य इक्कट्ठा करने के बाद करनाल विजिलेंस में शिकायत दे दी, जिसके बाद विजिलेंस टीम द्वारा कार्रवाई अमल में लाते हुए ASI सविता को रंगे हाथों 4 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं विजिलेंस टीम ने महिला ASI सविता का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है. फिलहाल विजिलेंस के प्रभारी सचिन ने बताया कि एएसआई सरिता की डीएसपी और थाना प्रभारी को हिस्सा देने की ऑडियो मिली है, उसकी जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details