करनाल: हरियाणा में किसान इन दिनों काफी परेशान नजर आ रहा है. एक तरफ किसान इन दिनों खाद ना मिलने से परेशान है तो वहीं अब एक नई चिंता किसानों की परेशानी का सबब बनी हुई है. दरअसल गेहूं की फसल पर सुंडी के (White caterpillar attack on wheat) हमले ने किसानो की चिंता बढ़ा दी है. कृषि विभाग के अधिकारी भी लगातार किसानों को अपनी फसल की संभाल के लिए प्रेरित कर रहे. किसानों का मानना है कि पराली को बिना जलाए सीधे बिजाई की वजह से फसल पर सुंडी ने हमला किया है.
कृषि विशेषज्ञ का भी यही कहना है कि जिन किसानों ने धान के फानों वाले खेत में धान की सीधी बिजाई की गई थी, उस फसल पर सुंडी लग (Wheat crop affected by white sundi) जाती है. अगर किसान समय रहते इसका प्रबंधन ना करें तो यह खेत में गेहूं के पौधों की संख्या कम कर देती है. किसान ध्यान दें कि यह सुंडी सफेद रंग की होती है जो गेहूं के पौधे के नीचे वाले तने में लगती है.
इसमें शुरुआती समय में पौधा धीरे-धीरे पीला पड़ना शुरू हो जाता है. उसके बाद पौधा सूखने लगता है. अगर समय रहते किसान इस पर नियंत्रण न करे तो यह पूरे खेत में भी फैल सकता है. गेहूं की फसल में (wheat crop in karnal) आई सफेद सुंडी नामक बीमारी से कई किसानों की फसल खराब हो गई है. फसल को बीमारी से बचाने के लिए किसान समय से पहले ही छोटे पौधों में ही पानी देने के साथ ही कीटनाशक का स्प्रे कर रहे हैं.